मुख्यमंत्री बसंतपंचमी के दिन ‘‘अभ्युदय योजना’’ का शुभारम्भ करेंगे

मण्डलायुक्त  सुभाष चन्द्र शर्मा ने आज कमिश्नरी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुये बताया..

मुख्यमंत्री बसंतपंचमी के दिन ‘‘अभ्युदय योजना’’ का शुभारम्भ करेंगे

मण्डल स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रशिक्षण का शुभारंभ 16 फरवरी को होगा   

मण्डलायुक्त  सुभाष चन्द्र शर्मा ने आज कमिश्नरी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुये बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा समस्त मण्डल मुख्यालय पर 16 फरवरी बसंतपंचमी के दिन से सिविल सेवा, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 आदि प्रतियोगी परीक्षा हेतु पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

उन्होने बताया कि  मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से बसंतपंचमी के दिन ‘‘अभ्युदय योजना’’ का शुभारम्भ किया जायेगा। इस योजना में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें - महोबा अधिकारीयों के भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रही है सरकार की मनरेगा योजना

इसके लिये अभ्युदय पोर्टल शुरू हो गया है, जिस पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मण्डल स्तर पर शुरु होने वाले प्रशिक्षण हेतु राजकीय इण्टर कालेज को चयनित किया गया है।

बैठक में मण्डलायुक्त ने बताया कि राजकीय इण्टर कालेज में प्रशिक्षण हेतु स्मार्ट क्लास की आवश्यक सुविधाओं, छात्र-छात्राओं के आवागमन, पार्किंग सहित विभिन्न सुविधाओं के दृष्टिगत राजकीय इण्टर कालेज का चयन किया गया।

यह भी पढ़ें - मौत के एक साल बाद कब्र खोद कर निकाला गया महिला का शव, मचा हडकम्प

जिसमें लगभग 500 छात्र-छात्राओं के लिये अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 17 प्रशिक्षण कक्ष की व्यवस्था आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। इसके अतिरिक्त बुंदेलखंड विश्विद्यालय में भी प्रशिक्षण हेतु तैयारी की जा रही है।

बैठक में जिलाधिकारी  आंद्रा वामसी, नगर आयुक्त  अवनीश राय, सीडीओ  शैलेष कुमार, एसपी सिटी  विवेक त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा  संजय यादव, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ संध्या रानी,उप निदेशक समाज कल्याण  एसएन त्रिपाठी,  राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार मौर्य, जिला समाज अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - आस्था में जिंदा महिला ने ली समाधि, मचा हड़कंप

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0