देश में आए कोरोना के 18,522 नए मामले, 418 लोगों की हुई मौत 

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या अब पांच लाख 66 हजार के करीब पहुंची। बीते 24 घंटों में कोरोना के 18522 नये मामले सामने आये। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 418 लोगों की जान चली गई। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 16893 तक पहुंच गई है।

देश में आए कोरोना के 18,522 नए मामले, 418 लोगों की हुई मौत 
18,522 new cases of corona arrived in the country, 418 people died

नई दिल्ली,

(हि.स.)। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब पांच लाख 66 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,522 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 5, 66,840 पर पहुंच गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 418 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 16,893 तक पहुंच गई है।

मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,15,125 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,099 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 3,34,822 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनमें हुई बढ़ोतरी

अंडमान और निकोबार- 90(+14), आंध्रप्रदेश में 13,891(+650), अरुणाचल प्रदेश- 187(+5), असम- 7752 (+546), बिहार- 9640(+428), चंडीगढ़-435(+6), छत्तीसगढ़- 2761(+99), दिल्ली- 85161 (+2084), दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 203(+25), गोवा -1198, गुजरात- 31938 (+618), हरियाणा- 14210 (+381), हिमाचल प्रदेश- 942 (+26), झारखंड- 2426(+62), कर्नाटक- 14295 (+1105), केरल -4189, मध्यप्रदेश- 13370(+184), महाराष्ट्र- 1,69,883 (+5257), मणिपुर-1227(+42), मिजोरम-148, मेघालय-47, नागालैंड-434(+19), ओडिशा- 6,859(+245), पुदुचेरी- 619, पंजाब- 5418(+202), राजस्थान- 17,660 (+389), सिक्किम-88, तमिलनाडु- 86,224(+3949), तेलंगाना- 15,394 (+975), त्रिपुरा-1380(+34), जम्मू और कश्मीर-7237(+144), लद्दाख-964(+1), उत्तरप्रदेश में 22,828 (+681), उत्तराखंड -2831(+8), पश्चिम बंगाल- 17,907 (+624) मामले की पुष्टि हो चुकी है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0