दिनदहाड़े व्यापारी के साथ हुई ढाई लाख रुपये की टप्पेबाजी

मौदहा कस्बे के सबसे व्यस्ततम इलाका माने जाने वाले तहसील गेट के निकट से दो बाईक सवार व्यापारी का ढाई लाख..

Oct 15, 2022 - 06:02
Oct 15, 2022 - 06:30
 0  7
दिनदहाड़े व्यापारी के साथ हुई ढाई लाख रुपये की टप्पेबाजी
फाइल फोटो

मौदहा कस्बे के सबसे व्यस्ततम इलाका माने जाने वाले तहसील गेट के निकट से दो बाईक सवार व्यापारी का ढाई लाख रुपये का थैला लेकर फरार हो गए। जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने के लिए काफी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - आईपीएस और महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार का आत्मसमर्पण

शुक्रवार की दोपहर कस्बे के गल्ला व्यापारी जग्गन पुत्र परमात्मा जो कस्बे की गल्ला मंडी में मंगली प्रसाद धनीराम के नाम से गल्ला आढ़त की फर्म किए हैं। भारतीय स्टेट बैंक से ढाई लाख रुपये निकाले और तहसील गेट के निकट रवि स्वीट की दूकान पर जलपान करने लगा। जैसे ही जलपान के बाद दोने को कूड़ेदान में डालने के लिए उठा वैसे ही पहले से घात लगाए टप्पेबाज रुपये का थैला लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े इतने व्यस्त इलाके में घटी घटना से कुछ ही देर में इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी भरत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम जारी है जिससे टप्पेबाजों की पहचान हो सके। बताते चलें कि कस्बे की तहसील के आसपास अक्सर टप्पेबाजी की घटनाएं होती रहती हैं और अधिकतर टप्पेबाजी की घटनाओं में ग्रामीणों या आढ़तियों को ही निशाना बनाया जाता है। लेकिन पुलिस बस जांच के नाम पर खाक छानती रहती है।

यह भी पढ़ें - महोबा भिंड उरई रेलवे लाइन पर बन सकते हैं यह 3 जंक्शन सहित 16 रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें - देवांगना पहाड़ी चित्रकूट एयरपोर्ट से यह 19 सीटर विमान अब भरेंगे उडान, गुरुग्राम की कंपनी को मिला लाइसेंस

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0