बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गेहूं के खेत में क्यों उतारना पड़ा ?

हेलीकॉप्टर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को शनिवार को अचानक..

Feb 26, 2022 - 08:39
Feb 26, 2022 - 08:54
 0  1
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गेहूं के खेत में क्यों उतारना पड़ा ?

हेलीकॉप्टर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को शनिवार को अचानक एक गेहूं के खेत में हेलीकॉप्टर उतारकर जनसभा स्थल पर जाना पड़ा।

बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव सिंह को आज हाटा विधानसभा के बिंदुवार में एक जनसभा को संबोधित करने जाना था जिससे वह हेलीकॉप्टर में सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में सिग्नल न मिलने के कारण उनका हेलीकॉप्टर 10 मिनट तक आसमान में चक्कर काटता रहा। मजबूरी में हेलीकॉप्टर को गन्ने के खेत में उतारा गया।

यह भी पढ़ें - बाँदा में दर्दनाक हादसा, एक्सयूवी कार खड़े ट्राला से टकराई 4 की मौत, दो की हालत नाजुक

इस बारे में बताया जाता है कि पेड़ों के बीच में हेलीपैड बनाने के कारण हेलीकॉप्टर के चालक दल को सिग्नल नहीं मिला। जिससे हेलीकॉप्टर को गेहूं के खेत में उतारा गया और इसके बाद एसओ की गाड़ी में बैठकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनसभा स्थल पर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें - डॉक्टरी की पढ़ाई करने गया बाँदा का युवक, यूक्रेन में फंसा

यह भी पढ़ें - महोबा के दो छात्र यूक्रेन से लौटे, दो फंसे, परिवारीजन चितिंत

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0