बाँदा में दर्दनाक हादसा, एक्सयूवी कार खड़े ट्राला से टकराई 4 की मौत, दो की हालत नाजुक

जनपद में शनिवार को दोपहर में एक बड़ा सडक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार पहले से खड़े  ट्राला से टकरा गई..

Feb 26, 2022 - 05:40
Feb 26, 2022 - 06:46
 0  4
बाँदा में दर्दनाक हादसा, एक्सयूवी कार खड़े ट्राला से टकराई 4 की मौत, दो की हालत नाजुक

जनपद में शनिवार को दोपहर में एक बड़ा सडक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार पहले से खड़े  ट्राला से टकरा गई। जिससे कार में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें - डॉक्टरी की पढ़ाई करने गया बाँदा का युवक, यूक्रेन में फंसा

बाद में दो की मौके पर मौत हो गई और दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।

घटना शहर कोतवाली के अंतर्गत जमनी पुरवा गांव के पास हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से निकाला गया और जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने आनन फानन में इलाज शुरू किया लेकिन इलाज के दौरान ही दो व्यक्तियों की और मौत हो गई। इस तरह घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें - महोबा के दो छात्र यूक्रेन से लौटे, दो फंसे, परिवारीजन चितिंत

यह भी पढ़ें - पैलानी में यमुना नदी में गिरा ट्रक : ट्रक में फंसे लोगों की तलाश में जुटे गोताखोर, एक शव बरामद

इस बारे में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन  ने बताया कि आज एक एक्सयूवी कार कर्वी चित्रकूट की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी जो जमनी पुरवा के पास खड़े ट्राला में टकरा गई जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और 2 की अस्पताल में मौत हुई। उन्होंने बताया कि गाड़ी की आगे वाली सीट में शराब की बोतल आदि पाई गई है। जिससे पता चल रहा है कि गाड़ी में सवार लोग शराब के नशे में थे। उन्होंने बताया कि कार में आधा दर्जन लोग सवार थे जो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और शादी में शामिल होने के लिए जालौन जा रहे थे। इस मामले में कार का टेक्निकल मुआयना कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - अब राह चलते नजर आ रहें है, पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ, आप भी करें दीदार 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 3
Wow Wow 0