हम भी वोट करेंगे, थीम पर दिव्यांग जनों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रयोजित स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांगजन..

Jan 24, 2022 - 06:38
Jan 24, 2022 - 06:59
 0  3
हम भी वोट करेंगे, थीम पर दिव्यांग जनों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
बाँदा में निकली मतदाता जागरूकता रैली..

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रयोजित स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के शीर्षक ‘‘हम भी वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे’’ की थीम के तहत आज विकास भवन से 80 दिव्यांगजनो जिसमें 50 दिव्यांग ट्राई साइकिल, 20 ई-रिक्शा तथा 10 मोटर ट्राई साइकिल के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली बाँदा में निकाली गई। रैली का नेतृत्व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने किया।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड में सपा ने राठ विधानसभा क्षेत्र से गयादीन अनुरागी व बबीना से यशपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया

रैली में जिला प्रशासन के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वीप प्रभारी अधिकारी सहित अधिकारी कर्मचारी महाराणा प्रताप चौराहे से पैदल भ्रमण करते हुए कालू-कुआं होते हुए ओवर ब्रिज से बाबूलाल चौराहा से अमर टाकीज होते हुए छावनी से महेश्वरी देवी मन्दिर होते हुए रामलीला मैदान पर लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तय कर उपरोक्त कार्यक्रम का समापन हुआ।

बाँदा में  निकाली मतदाता जागरूकता रैली..

जिसमें दिव्यांगजनो सहित सभी अधिकारियों तथा महिला टीम सहित जनपद वासियों को 23 फरवरी, 2022 को मतदान करने को प्रेरित किया गया। दिव्यांग मतदाताओं ने जनपद में भ्रमण कर जनसामान्य को प्रेरित कर एक अलख जगायी है इससे समस्त जनपद वासियों को एक सीख लेनी चाहिए कि यदि दिव्यांगजन बूथ पर जाकर वोट कर सकते हैं तो जनपदवासी क्यों नही?

यह भी पढ़ें - कांग्रेस की सरकार बनी तो युवाओं को दी जाएगी नौकरी, जारी किया घोषणा पत्र

गाजे-बाजे के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में जनपद कीे विभिन्न तहसीलों एवं विकास खण्डों तथा ग्राम पंचायतों में मनाया जा रहा है तथा मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस बार का लक्ष्य है कि 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान। विभिन्न चौराहों पर माइकिंग कर तथा तालियां बजाकर जनसामान्य को मतदान करने को प्रेरित किया जा रहा है।जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने माइकिंग करते हुए जनसामान्य से अपील की है कि  हर नागरिक का यह परम कर्तव्य है कि वह अपना कीमती मत का दान करे। 

बाँदा में  निकाली मतदाता जागरूकता रैली..

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, स्वीप प्रभारी अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, उपनिदेशक दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण शैलेश श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह, सीओसिटी राजेन्द्र सिंह रजावत, जीतेन्द्र मिश्रा, अधीक्षक समाज कल्याण विभाग बाँदा, स्पर्श राजकीय विद्यालय के प्रवक्ता अजीत प्रताप, प्रधानाचार्य हरिश्चन्द्र शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, सीडीओ स्टेनो अनूप रावत, विकास भवन कर्मचारी संघ की अध्यक्ष रीता सिंह, समाज कल्याण अधीक्षक जितेन्द्र मिश्रा तहसीलदार सदर पुष्पक, एवं समाज कल्याण के समस्त कर्मचारी सहित अधिकारी कर्मचारी, दिव्यांगजन महिला पुरूषों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने की अपील की।

यह भी पढ़ें - यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.