बैंक परिसर में चलाया मतदाता हस्ताक्षर अभियान

युवा उद्योग व्यापार मंडल व बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की...

बैंक परिसर में चलाया मतदाता हस्ताक्षर अभियान

चित्रकूट(संवाददाता)। युवा उद्योग व्यापार मंडल व बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत बैंक परिसर में की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी आलोक सिंह   मौजूद रहे। उन्होंने लोगो से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करे तथा अपने आसपास के लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। शाखा प्रबंधक राकेश मिश्र ने कहा कि बैंक द्वारा लगातार लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रत्याशी के समर्थन में की चुनावी जनसभा

युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल गुप्ता व महामंत्री अंकित पहारिया ने कहा कि मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम जारी रहेंगे। उन्होंने आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में चित्रकूटवासियों से बढ़चढ कर वोट करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री प्रदीप गुप्ता, मोहित जैन, शुभम गुप्ता, राम गुप्ता, दीपक, यश केसरवानी, रोहित कश्यप, जेके गुप्ता, बलवीर सिंह, अभय, रविंद्र, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे। युवा नगर अध्यक्ष  शुभम पहारिया ने आभार जताया।

यह भी पढ़े : भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है विपक्षी दलों का गठबंधन : जेपी नड्डा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0