खजुराहो के मंदिर समूह में मैनुअल टिकट मिलने से पर्यटक खुश

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह में प्रवेश के मेनुअल टिकट की सुविधा फिर से शुरू हो गई है..

खजुराहो के मंदिर समूह में मैनुअल टिकट मिलने से पर्यटक खुश

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह में प्रवेश के मेनुअल टिकट की सुविधा फिर से शुरू हो गई है। जिससे प्रवेश के लिए घंटों परेशान होने वाले पर्यटकों को इस परेशानी से निजात मिल गई है।

यह भी पढ़ें - ओरछा के महल के मुख्य द्वार महारानी के भेष अभिनेत्री ऐश्वर्या राय निकली

कोरोना काल में वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए खजुराहो आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को पश्चिमी मंदिर समूह में प्रवेश के लिए टिकट केवल आनलाइन ही दिए जा रहे थे, मैनुअल टिकट विंडो पूर्णतः बंद थी। इस कारण गेट के बाहर बुकिंग विंडो पर प्रवेश टिकिट पाने के लिए पर्यटकों को घंटों मशक्कत करनी पड़ती थी। कई बार तो पर्यटक बिना मंदिर देखे वापस चले जाते थे।

अब मैनुअल एंट्री टिकट की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है, जिससे पर्यटकों को मंदिर परिसर में जाकर पाषाण शिल्प को निहारने की आसान सुविधा मिल गई है। ज्ञात रहे कि वर्तमान में विदेशी फ्लाइटें और पर्यटक वीजा बंद हैं, जिसके कारण विदेशी पर्यटकों का भारत आना भी बंद है। जो पर्यटक यहां आते थे वे आनलाइन टिकट की दिक्कत से परेशान रहते थे, अब वे मैनुअल टिकट मिलने से खुश हैं।

यह भी पढ़ें - अब आरेडिका के देशी कोच दौडेंगे विदेशी रेल पटरियों पर...

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0