साइकिल इवेंट के माध्यम से लोगों को बताया फिट रहने के टिप्स

बांदा में पहली बार द टाइम्स फिटनेस जिम की तरफ से साइक्लथॉन इवेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस साइक्लथॉन...

साइकिल इवेंट के माध्यम से लोगों को बताया फिट रहने के टिप्स

बांदा में पहली बार द टाइम्स फिटनेस जिम की तरफ से साइक्लथॉन इवेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस साइक्लथॉन इवेंट का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। इस जागरूकता रैली में 70 से ज्यादा लोग सम्मिलित हुए। 

यह भी पढ़ें - दिल्ली से झांसी होते हुए बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाये जाने की मांग

cycle event banda

शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे आवास विकास ,अशोक लाट चौराहा ,क्योंटरा ,कटरा ,बलखंडी नाका ,महेश्वरी देवी चौक ,गूलर नाका, बाबूलाल चौराहा ,कालू कुआं ,बिजली खेड़ा , डीएम कॉलोनी आदि क्षेत्रों से रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। द टाइम्स फिटनेस जिम के संस्थापक पंकज साहू का यह मानना है कि आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में लोग अपनी फिजिकल एक्टिविटी को छोड़कर मोटर वाहनों पर ज्यादा निर्भरता दिखाते जा रहे है।

यह भी पढ़ें - भैया! मेरी लाश जंगल में लटकी है, देख जाओ, एक महिला के ऑडियो से सनसनी

साइकिल इवेंट के माध्यम से लोगों को यह बताना था कि उनको अपने सामान्य कामों के लिए मोटर वाहनों का उपयोग न करते हुए पैदल या तो साइकिल का उपयोग करना चाहिए जिनसे उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। इसमें सम्मिलित होने वाले प्रमुख अतिथि अरुनेश सिंह ( अवनी परिधि संस्थापक ), आयुष गोयल (गोंदी लाल सराफ एंड संस ) संकल्प अवस्थी ( नायरा पैट्रोल पंप ) डॉ पंकज कुमार ओझा , डॉ लक्ष्मी पुरवार , मीनाक्षी शुक्ला ( स्केच आर्टिस्ट ) , स्वाति गुप्ता ( जिला न्यायालय और अन्य सम्मानित लोग थे ।

यह भी पढ़ें - बेटा रेलवे प्लेटफार्म में छूट गया, मां ने चलती ट्रेन से लगा दी छलांग

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1