सुरक्षा में न हो किसी प्रकार की लापरवाही : डीएम

जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी अभिषेक आनंद व प्रमुख राजनैतिक दलों की उपस्थिति में शुक्रवार को...

Apr 20, 2024 - 00:05
Apr 20, 2024 - 00:09
 0  1
सुरक्षा में न हो किसी प्रकार की लापरवाही : डीएम

चित्रकूट(संवाददाता)। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी अभिषेक आनंद व प्रमुख राजनैतिक दलों की उपस्थिति में शुक्रवार को ईवीएम वेयरहाउस का मासिक वाह्य निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा का भी निरीक्षण किया। ईवीएम वेयरहाउस प्रभारी को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरा लगातार संचालित रहनी चाहिए। उन्होंने सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को भी निर्देशित किया कि सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए।

यह भी पढ़े : राजनीतिक दलों के साथ ईवीएम मशीनों का किया रेंडमाइजेशन

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे बंदिता श्रीवास्तव, उप जिला अधिकारी कर्वी सौरव यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, उप कृषि निदेशक ईवीएम प्रभारी राजकुमार सहित सीपीआई से रुद्र प्रताप मिश्रा, समाजवादी पार्टी से नरेंद्र यादव, कांग्रेस से कुशाल सिंह पटेल, बहुजन समाज पार्टी से शिव बाबू, भारतीय जनता पार्टी से तीरथ तिवारी, अपना दल यश से राम सिया पटेल, आम आदमी पार्टी से संतोषी लाल शुक्ला उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0