राजनीतिक दलों के साथ ईवीएम मशीनों का किया रेंडमाइजेशन
ईवीएम एवं वीपीपैट मशीनों का प्रथम रेडमाइजेशन कलक्ट्रेट परिसर के एमआईसी में किया गया...
9 मई को होगा द्वितीय रेडमाईजेशन
चित्रकूट(संवाददाता)। ईवीएम एवं वीपीपैट मशीनों का प्रथम रेडमाइजेशन कलक्ट्रेट परिसर के एमआईसी में किया गया। जिसमें राजनैतिक दलों के पदाधिकारी सहित डीएम अभिषेक आनंद उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ईवीएम के बारे में राजनैतिक दलों को बताया गया। डीएम ने कहा कि रेडमाइजेशन से एफएलसी दोनो विधानसभाओं में बंट जाएंगी। द्वितीय रेडमाईजेशन 9 मई को होगा। इस मौके पर भाजपा से तीरथ तिवारी, सपा से नरेंद्र पटेल, सीपीआई से रूद्र मिश्रा, कांग्रेस से कुशल सिंह पटेल, बसपा से जिलाध्यक्ष शिवबाबू, अपना दल से राम सिया पटेल, आमआदमी पार्टी संतोषी लाल शुक्ला आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : हमीरपुर : पुत्र के कुआं पूजन कार्यक्रम के बाद शराबी पिता ने लगाई फांसी, मौत