छापेमारी कर टीम ने कुछ अस्पतालों को किया सीज
तुलसी जन्मस्थली राजापुर में कुकुरमुत्ते की तरह फैल रहे अनधिकृत रूप से फलफूल रहे प्राइवेट चिकित्सालय में...

हाइड्रोसील का आपरेशन करते मिला बिना डिग्री होल्डर डाक्टर
राजापुर (चित्रकूट)। तुलसी जन्मस्थली राजापुर में कुकुरमुत्ते की तरह फैल रहे अनधिकृत रूप से फलफूल रहे प्राइवेट चिकित्सालय में औचक छापामारी करने से डॉक्टरो व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन की संयुक्त टीम ने पांच प्राइवेट चिकित्सालयो को मानक के विपरीत पाए जाने पर सीज कर दिया।
यह भी पढ़े : समूह की दीदियों को लखपती बनाने का अभियान शुरू
सयुक्त टीम में उप जिलाधिकारी प्रमोद झा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अरुण कुमार आर्या, सीएचसी पहाड़ी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. उदय सिंह, सीओ निष्ठा उपाध्याय व इंचार्ज प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने गुरुवार को हेल्थ हेवेन हॉस्पिटल, मानस हॉस्पिटल, अनुष्का हॉस्पिटल, शंकरलाल पॉली क्लिनिक हॉस्पिटल, चैतन्या अस्पताल में औचक छापेमारी करते हुए मानक के अनुरूप न पाए जाने पर ओपीडी रजिस्टर तथा कुछ दवाइयों को सील करते हुए कुछ अस्पतालों को पूर्ण सीज किया है। एसडीएम ने बताया कि एक अस्पताल में बिना डिग्री होल्डर डॉक्टर के ऑपरेशन थियेटर में हाइड्रोसील का ऑपरेशन करते हुए पकड़ा गया हैं। मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापुर में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े : आगामी महासम्मेलन के लिए संयोजक बने डीसीबी अध्यक्ष
यह भी पढ़े : माॅडल प्राक्कलन तैयार कर शुरू कराएं निर्माण : डीएम
What's Your Reaction?






