माॅडल प्राक्कलन तैयार कर शुरू कराएं निर्माण : डीएम

डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण...

Feb 8, 2024 - 23:49
Feb 8, 2024 - 23:52
 0  1
माॅडल प्राक्कलन तैयार कर शुरू कराएं निर्माण : डीएम

चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण, जीर्णोद्धार, अवस्थापना सुविधाओं के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।

यह भी पढ़े : मौनी अमावस्या पर वाराणसी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में पुण्य की डुबकी, किया दान पुण्य

डीएम ने राजकीय विद्यालय में पेयजल, मल्टीपरपज हाल, शौचालय, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला आदि के कार्यों के संबंध में समीक्षा करते हुए सहायक अभियंता आवास विकास को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों पर कार्य कराया जाना है उसका मॉडल प्राक्कलन तैयार कराकर टेंडर की प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू किया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि विद्यालयों के निर्माण कार्यों के लिए शासन से जो निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार कार्यों को कराए। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र, सहायक अभियंता आवास विकास सलिल कुमार मिश्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : मप्र : 50वां खजुराहो नृत्य महोत्सव 20 फरवरी से, कथक कुंभ में 1500 से अधिक कलाकार बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0