1949 के संविधान सभा को मंचन कर बच्चों ने कर दिया जीवंत

आज संविधान दिवस के अवसर पर विद्यालय विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बाँदा में संविधान दिवस बड़े ही...

1949 के संविधान सभा को मंचन कर बच्चों ने कर दिया जीवंत

आज संविधान दिवस के अवसर पर विद्यालय विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बाँदा में संविधान दिवस बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सामाजिक विषय के अध्यापक शिव बहादुर सिंह के निर्देशन में आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान सभा 1949 के स्वरूप को एक छोटे से नाटक के द्वारा प्रदर्शित किया। 

यह भी पढ़ें - देश की पहली बायो सेफ्टी लेवल बीएसएल -4 लैब बांदा के इस स्थान पर खुलेगी

Constitution

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान सभा के हिस्सा रहे डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पं. जवाहरलाल नेहरू, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर, जे.बी. कृपलानी, एच.सी. मुखर्जी एवं अन्य सदस्यों की मनमोहक छवियों को अपने अभियन द्वारा मंच पर जीवंत किया। आठवीं कक्षा के हेमंग, सिद्धार्थ, अथर्व, तान्या, शैलजा, जुबैरिया, नन्दिनी, आकांक्षिका, सृष्टि, प्रियांशी, सांभवी, अंशिका, सौरभी तथा दिव्यांशी आदि ने भिन्न-भिन्न पात्रों का अभिनय किया।

यह भी पढ़ें - कांग्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष बोले- संविधान की मूल आत्मा से ही देश की एकजुटता अखण्डता कायम

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती संगीता लमगोड़ा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए संविधान सभा तथा संविधान के बारे में अन्य जानकारी दी। इस अवसर पर अध्यापक एवं अध्यापिकाएँ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - UPSC के तर्ज पर पहली बार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के हुनरबाज में हुए मॉक इंटरव्यू, देखिए क्या बोले छात्र

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0