ट्रस्ट के महासचिव को भेंट की गई चांदी की श्रीराम चरितमानस, रिहल व पंच पात्र

विगत 22 नवम्बर को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश, देश तथा विदेशों से उपहार स्वरूप रामजन्म भूमि...

Feb 16, 2024 - 02:23
Feb 16, 2024 - 02:27
 0  6
ट्रस्ट के महासचिव को भेंट की गई चांदी की श्रीराम चरितमानस, रिहल व पंच पात्र

राजापुर (चित्रकूट)। विगत 22 नवम्बर को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश, देश तथा विदेशों से उपहार स्वरूप रामजन्म भूमि ट्रस्ट को दान देने का सिलसिला आज भी चल रहा है। इसी क्रम में तुलसी तीर्थ राजापुर के व्यापारियों, समाजसेवियों ने चांदी की रामचरित मानस, चांदी की रिहल, चांदी के पंच पात्र को ट्रस्ट के महासचिव को साधु महात्माओं की मौजूदगी में सौंपा गया।

यह भी पढ़े : पटाखा विस्फोट हादसा: मृतक बच्चों के परिजनों ने जिले के अधिकारियों को ठहराया दोषी

तुलसी जन्मस्थली राजापुर के नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा, समाजसेवी सुनील मिश्रा तथा व्यापारी रज्जू सोनी, उमेश सोनी, विक्की जायसवाल, कमलेश मोदनवाल, अशोक सोनी, संजयदत्त शुक्ला, राकेश नामदेव, विपिन, अशोक सोनकर, विकास गुप्ता, प्रशांत तिवारी, सोनू गुप्ता, शंकरलाल सोनी, मुन्नू सोनी आदि व्यापारियों के सहयोग से चांदी की रामचरित मानस, रिहल, पंचपात्र बनवाकर 19 नवंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी। तब से परमीशन न मिलने के कारण नगर में ही सुरक्षित रखा गया था। समाजसेवी सुनील मिश्रा व नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि रविवार को श्री रामचरित मानस व अन्य वस्तुएं अयोध्या धाम के पावन मंदिर के प्रांगण में महासचिव को भेट की गई। उन्होंने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास के द्वारा संवत 1621 में हिंदी भाषा में रामचरित मानस की रचना की। सनातन धर्म की रक्षा सुरक्षा का दायित्व रामचरित मानस में निहित हैं। इस मौके पर सोनू गुप्ता, संतोष अग्रहरी, महेंद्र द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : चाचा शिवपाल यादव पर दांव लगायेंगे अखिलेश, समीकरण वाली सीट की तलाश

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0