पटाखा विस्फोट हादसा: मृतक बच्चों के परिजनों ने जिले के अधिकारियों को ठहराया दोषी

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में पटाखों में हुए विस्फोट से चार बच्चों की मौत होने पर उनके परिजनों ने जिले के अधिकारियों...

Feb 16, 2024 - 02:06
Feb 16, 2024 - 02:18
 0  8
पटाखा विस्फोट हादसा: मृतक बच्चों के परिजनों ने जिले के अधिकारियों को ठहराया दोषी

बोले-सुरक्षा इंतजाम होते तो नहीं होता हादसा

चित्रकूट। बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में पटाखों में हुए विस्फोट से चार बच्चों की मौत होने पर उनके परिजनों ने जिले के अधिकारियों को दोषी ठहराया है। कहा है कि विस्फोटक पदार्थ रखे होने के बाद वहां पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए इंतजाम नहीं किए। जिससे उनके बच्चों की जान चली गई। इस मामले में दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़े : मप्र से राज्यसभा चुनाव निर्विरोध होना लगभग तय, पांचों उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

यह भी पढ़े : चाचा शिवपाल यादव पर दांव लगायेंगे अखिलेश, समीकरण वाली सीट की तलाश

मृतक बच्चे पारस के पिता कंसराज शर्मा, प्रभात के पिता धर्मेंद्र सिंह सहित उनके परिजनों ने कहा कि इतने बड़ा कार्यक्रम होने के बाद भी जिस स्थान पर पटाखे रखे गए थे उस स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए। जिससे उनके बच्चों की मौत हो गई। सभी दोषियों को जेल भेज कर कार्रवाई की जाए। मृतक रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि घटना हो जाने के बाद बच्चों के बारे में पुलिस सही जानकारी नहीं दे रही थी। अस्पताल के अंदर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा था, नहीं तो पहले ही उनकी पहचान हो जाती।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0