एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में मातहतो को दिए निर्देश
एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में मासिक अपराध गोष्ठी हुई...
कहा कि, पेशेवर अपराधियों पर करें कार्यवाही
सैनिक सम्मेलन कर अधिकारी, कर्मचारीगणों की सुनी समस्याएं
चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में मासिक अपराध गोष्ठी हुई। इस दौरान सैनिक सम्मेलन कर अधिकारी, कर्मचारीगणों की समस्याएं सुनी गई। समस्या निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए। सम्मेलन में संयुक्त निदेशक अभियोजन व डीजीसी क्रिमिनल से न्यायालय में लम्बित मुकदमों के अतिशीघ्र निस्तारण के सम्बन्ध में वार्ता की। उन्होंने थाना, चैकी प्रभारियों से आगामी लोकसभा चुनाव की सम्पूर्ण तैयारी के सम्बन्ध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : चेयरमैन ने नगरीय समाधान दिवस में सुनी समस्याएं
अपराध गोष्ठी में एसपी ने थाना व चौकी प्रभारियों से कहा कि अवैध खनन और परिवहन में पुलिस की संलिप्तता नहीं रहना चाहिए। पुराने लम्बित मुकदमों सहित वर्ष 2024 में पंजीकृत मुकदमों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना के साथ शीघ्र निस्तारण करें। थाना, चैकिया में आवश्यकता के अनुसार मरम्मत कराएं। कार्यों का इस्टीमेट बनाकर आवश्यक धनराशि प्राप्त कर अतिशीघ्र सम्बन्धित कार्य पूर्ण करायें। हिस्ट्रीशीट में अब तक मृतक हिस्ट्रीसीटर का अतिशीघ्र सत्यापन कर खाका नष्ट किया जाए। पेशेवर व शातिर अपराधियों को चिन्हित कर चुनाव के दृष्टिगत उन पर गुण्डा एक्ट व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये जिला बदर कराये। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव में शांतिभंग करने वाले सम्भावित व्यक्तियों को चिन्हित कर निषेधात्मक कार्यवाही करते हुये भारी धनराशि से पाबंद करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : महिला ने फांसी लगा खत्म की जीवनलीला
गोष्ठी में अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अनुज कुमार मिश्र, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, मऊ सीओ जयकरन सिंह, सीओ यातायात, कार्यालय राज कमल, वाचक एसपी परितोष दीक्षित, प्रभारी चुनाव सेल प्रदीप कुमार यादव, प्रभारी सोशल मीडिया विजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण आदि मौजूद रहे।