बीएसएफ के महानिरीक्षक राजा बाबू सिंह के नेतृत्व में 108 मंदिरों में पौधरोपण
108 मंदिर परिसरों में प्रत्येक में 108 पौधरोपण का तीन दिवसीय अभियान में मंगलवार को अंतिम दिन यहां पैलानी क्षेत्र के सिंधन..
108 मंदिर परिसरों में प्रत्येक में 108 पौधरोपण का तीन दिवसीय अभियान में मंगलवार को अंतिम दिन यहां पैलानी क्षेत्र के सिंधन कलां, चंदवारा, बिछवाही और तिंदवारी क्षेत्र के सेमरी गांवों के मंदिरों में पौधरोपण किया गया।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड राज्य के लिए 19 वीं बार प्रधानमंत्री को खून से खत लिखेंगे
इस अभियान के प्रेरक और अगुवा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महा निरीक्षक राजा बाबू सिंह ने इन गांवों में ग्रामीणों को पौधरोपण की अहमियत बताई। चंदवारा के वैदेही मंदिर और सिंधनकलां के रामजानकी मंदिर में पीपल के पौधे लगाए गए। गाजे-बाजे के बीच हुए आयोजन में ग्रामीणों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
अखंड हिंद फौज के जवानों को सुभाषचंद्र बोस का चित्र स्मृति चिह्न के रूप में महानिरीक्षक राजा बाबू सिंह और कुरसेजाधाम के महंत परमेश्वर दास महाराज ने सम्मानित किया। आईजी ने हमीरपुर के टिकरी और चित्रकूट के रसिन गांवों में भी फलदार पौधे रोपने को कहा। संचालन जयराम सिंह बछेउरा ने किया।
यह भी पढ़ें - अवनी परिधि अस्पताल को बदनाम करने का कुचक्र रचने वालों ने मुंह की खाई