बुंदेलखंड राज्य के लिए 19 वीं बार प्रधानमंत्री को खून से खत लिखेंगे

पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को 18 बार खून से खत लिख चुके बुंदेले अब क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर झांसी..

बुंदेलखंड राज्य के लिए 19 वीं बार प्रधानमंत्री को खून से खत लिखेंगे
बुंदेलखंड राज्य के लिए 19 वीं बार प्रधानमंत्री को खून से खत

पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को 18 बार खून से खत लिख चुके बुंदेले अब क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर झांसी जाकर प्रधानमंत्री को 19वीं बार अपने खून से खत लिखेंगे एवं बुंदेलखंड के सांसदों से मानसून सत्र में अलग राज्य का मुद्दा मुखर करने की मांग करेंगे।

महोबा के आल्हा चौक में बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए 635 दिन तक अनशन कर चुके बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय संयोजक   तारा पाटकर व अध्यक्ष ई. प्रवीण पांडेय ने बताया कि बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर बुंदेले अब तक 18 बार महोबा , चित्रकूट व बांदा ,फतेहपुर में अपने साथियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने खून से हजारों खत लिख चुके हैं।

यह भी पढ़ें - अवनी परिधि अस्पताल को बदनाम करने का कुचक्र रचने वालों ने मुंह की खाई

क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 115वीं जयंती पर इस बार झांसी में खून से खत लिखने का कार्यक्रम इसलिए  तय किया गया है क्योंकि आजाद ने वहां अपने संघर्ष के कई वर्ष गुजारे थे।

वे ओरछा में सातार नदी के किनारे क्षद्म वेश में हरिशंकर शर्मा नाम से रहते रहे और क्रांतिकारियों को प्रशिक्षण देते रहे। उनकी माताजी जगरानी भी झांसी में ही रहीं। उनकी माताजी की समाधि भी झांसी में बनी है।

खून से खत लिखो अभियान में बुंदेली समाज, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति, बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा, बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा समेत तमाम संगठनों के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम सभी संगठनों के संयुक्त बैनर तले 25 जुलाई को बुंदेलखंड महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - बाँदा : चोरी के दो ट्रक व एक क्रेटा कार सहित 6 अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
1
wow
1