चित्रकूट में जहरीली शराब का ताण्डव जारी कुल मृतको की संख्या हुयी 7

चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में पर जहरीली शराब का कहर जारी है शराब पीने से अब तक सात ग्रामीणों की..

चित्रकूट में जहरीली शराब का ताण्डव जारी कुल मृतको की संख्या हुयी 7

चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में पर जहरीली शराब का कहर जारी है शराब पीने से अब तक सात ग्रामीणों की मौत हो चुकी है आज बब्बू पुत्र चन्द्रशेखर निवासी देवारी व चुन्ना पुत्र महावीर भदेद्दु गाँव की  मौत हो जाने से मृतको की संख्या बढकर सात हो गई।

जहरीली शराब से आधा दर्जन और ग्रामीणों की हालत बिगड़ी, दो की हालत गंभीर बनी हुई है।इस सिलसिले में उपजिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है और चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट जहरीली शराब काण्ड में मुख्यमंत्री ने की बडी कार्यवाही

बताते चलें कि सीताराम (60) की मौत शनिवार की शाम गांव में ही हो गयी थी। मुन्ना सिंह (40) की मौत रविवार सुबह राजापुर के एक निजी अस्पताल में हुई। सत्यम (22) और दुर्विजय सिंह (32) ने प्रयागराज ले जाते समय कौशांबी जिले के मंझनपुर में दम तोड़ दिया था।

बबली सिंह (38) की मौत रविवार देर रात प्रयागराज के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई और आज बब्बू पुत्र चन्द्रशेखर निवासी देवारी की मौत हो गई। गंभीर रूप से बीमार निवर्तमान ग्राम प्रधान मनोहर और छोटू उर्फ विवेक (24) का अभी इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड की आधा दर्जन ट्रेनों को रेलवे की हरी झंडी, जानिए कहां-कहां से होकर गुजरेगी यह ट्रेनें

इस बीच, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने लखनऊ में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए राजापुर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राहुल कश्यप विश्वकर्मा, पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) रामप्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन, आबकारी निरीक्षक अशरफ अली सिद्दीकी को रविवार देर शाम निलंबित कर दिया।

इस मामले में स्थानीय स्तर पर बीट के उपनिरीक्षक (एसआई) बृजेश पांडेय, सिपाही भूपेंद्र सिंह तथा एक अन्य सिपाही के साथ साथ लेखपाल राजेश कुमार को भी निलंबित किया जा चुका है। साथ ही गांव के चैकीदार सुनील कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है।

शराब ठेके के मालिक रामप्रकाश यादव, खोपा गांव के परचून दुकानदार त्रिलोक सिंह और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शराब ठेका और परचून की दुकान को भी सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - संजय कपूर की बेटी को लांच करने जा रहे बॉलीवुड निर्देशक कारन जोहर, आप भी जानिये कब करेंगे 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1