चित्रकूट जहरीली शराब काण्ड में मुख्यमंत्री ने की बडी कार्यवाही

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट जिले के थाना राजापुर स्थित ग्राम खोपा में जहरीली शराब पीने से हुई पांच लोगों की मौत..

चित्रकूट जहरीली शराब काण्ड में मुख्यमंत्री ने की बडी कार्यवाही

  • जहरीली शराब से हुई पांच की मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट जिले के थाना राजापुर स्थित ग्राम खोपा में जहरीली शराब पीने से हुई पांच लोगों की मौत की घटना को गंभीरता से लिया है। शासन ने इस घटना के जिम्मेदार एसडीएम समेत कई अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

शासन के कड़े कार्रवाई से प्रशासनिक हल्के में हड़कम्प मचा हुआ है। गौरतलब है कि जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में शनिवार की देर रात को कई लोगों ने एक साथ बैठकर कच्ची शराब पी थी। शराब पीने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। देर रात सभी की अचानक हालत बिगड़ने लगी।

रविवार की सुबह मुन्ना सिंह और सीताराम सिंह बघेल की इलाज के दौरान राजापुर में जबकि सत्यम, दुरविजय और बबली की इलाज के लिए प्रयागराज मेडिकल कालेज ले जाते समय मौत हो गई थी। जहरीली शराब के चित्रकूट में चार लोगों की मौत की खबर से शासन-प्रशासन में हडकंप मच गया था। 

यह भी पढ़ें - UP डिफेन्स कॉरिडोर : 15 निजी कम्पनियों ने किया 946.5 करोड़ का निवेश

इस जहरीली शराब कांड को शासन ने गंभीरता से लेते हुए पहले अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने चित्रकूट जिले के जिला आबकारी अधिकारी चतरसेन,आबकारी निरीक्षक अशरफ अली सिद्दीकी, सिपाही सुशील और संदीप मिश्रा को  निलम्बित कर दिया था।

इसके बाद देर रात शासन ने उपजिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी राजापुर रामप्रकाश और कोतवाल अनिल कुमार सिंह को पर्यवेक्षणीय दायित्वों के निर्वहन के अभाव में तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

यह भी पढ़ें - रश्मि देसाई ने ब्लैक ड्रेस में ढ़ाई सनसनी, सोशल मीडिया पर बटोरे तारीफों के पुल

इसके अलावा घटना के संबंध में लापरवाही को देखते हुए श्री बृजेश पांडे (उपनिरीक्षक) हल्का प्रभारी तथा बीट कांस्टेबल, राजापुर भूपेन्द्र सिंह व संबंधित लेखपाल राजेश सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। साथ ही ग्राम चौकीदार खोपा सुनील कुमार की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं।

इसके साथ ही इस क्षेत्र के देशी शराब के अनुज्ञापी रामप्रकाश यादव की दुकान को सीज कर उन्हे हिरासत में ले लिया गया है तथा गावं के त्रिलोक सिंह की परचून की दुकान को भी सीज कर दुकानदार को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें - सदर विधायक ने मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के कार्यों का शिलान्यास

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1