डिस्ट्रीब्यूटर, पार्लर खुलने से लोगों को मिलेगा रोजगार

नमस्ते इंडिया डेयरी डिस्ट्रीब्यूटरशिप का शुभारंभ जनरल मैनेजर अनिल गुप्ता ने फीता काटकर किया। जिले में..

Jun 13, 2023 - 02:49
Jun 13, 2023 - 02:50
 0  3
डिस्ट्रीब्यूटर, पार्लर खुलने से लोगों को मिलेगा रोजगार
फीता काटकर शुभारंभ करते कंपनी के मैनेजर अनिल गुप्ता

चित्रकूट।

नमस्ते इडिया डिस्ट्रीब्यूटर का हुआ शुभारंभ

नमस्ते इंडिया डेयरी डिस्ट्रीब्यूटरशिप का शुभारंभ जनरल मैनेजर अनिल गुप्ता ने फीता काटकर किया। जिले में बृजरानी इंटरप्राइजेज चित्रकूट इंटर कॉलेज के समीप खुले इस डिस्ट्रीब्यूटर से पांच आइसक्रीम ट्रालियां भी रवाना की गई है।

यह भी पढ़ें- अभियान चलाकर अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों के खिलाफ करें कार्यवाही: डीएम

बड़े शहरों की तरह एक पार्लर भी बस स्टैंड में श्याम दरबार के निकट खोला है। कंपनी का कहना है कि यहां पर बड़े शहरों के दरों पर ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वरिष्ठ समाजसेवी देवेश जैन ने बताया कि इस डिस्ट्रीब्यूटर के खुलने से कम से कम 30 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो पाएगा।

कार्यक्रम में कंपनी के आरएसएम विनोद कुमार गुप्ता, एएसएम अविनाश चतुर्वेदी, पुनीत गौर, विवेक श्रीवास्तव के अलावा नगर के डॉ. सुरेंद्र अग्रवाल, पूर्व डीजीसी हेमराज सिंह, आदर्श श्रीवास्तव एडवोकेट, सुरेश जैन, प्रगतिशील किसान योगेश जैन, सुषमा श्रीवास्तव, प्रभा शंकर शुक्ला, राकेश जैन, सौरभ, शोभित आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की कुर्सी पर, इन तीन गलतियों से मंडराया खतरा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0