ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 29 जनवरी को होने वाले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से पूर्व परीक्षा का तनाव दूर करने संबंधी विषयों पर जनपद स्तरीय ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार...

ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चित्रकला से परीक्षा का तनाव कम करने के बताए उपाय

चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 29 जनवरी को होने वाले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से पूर्व परीक्षा का तनाव दूर करने संबंधी विषयों पर जनपद स्तरीय ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को केन्द्रीय विद्यालय कर्वी में हुआ। विद्यालय की प्राचार्य स्नेहलता ने बताया कि इस बार चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

यह भी पढ़े : राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक

जिसमें जनपद के केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कालेज, चित्रकूट इंटर कालेज, सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इंटर कालेज, सुषमा स्वरुप इंटरनेशनल स्कूल अशोह, जेएम सिंह इंटर कॉलेज कर्वी, सेंट थामस स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के चयनित लगभग सौ विधार्थियो ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने परीक्षा के तनाव को कम करने का उपाय बताया। प्राचार्य ने बताया कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले शीर्ष पांच विद्यार्थियों को विशेष प्रमाण पत्र और पुस्तकें देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि समस्त प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण् ापत्र और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लिखित पुस्तक दी गई। विजेता प्रतिभागियों की पेंटिंग दिल्ली भेजी जाएंगी। जिन्हें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जा सकता है। इन पांच विद्यार्थियों को नेशनल बुक ट्रस्ट से प्रकाशित पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गईं।

यह भी पढ़े : रामनाम संकीर्तन के साथ तरौंहा में मनाया रामोत्सव

इस मौके पर जीआईसी बरगढ़ के आर्यरतनम, रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय की डॉ. संध्या पांडेय, डायट शिवरामपुर के प्रवक्ता डॉ गोरेलाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : पुलिस ने लूट के मामले का किया खुलासा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0