चित्रकूट : पुलिस ने लूट के मामले का किया खुलासा

पुलिस ने विधवा महिला के घर में हुई लूट के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को नकदी व तमंचा समेत गिरफ्तार किया है...

Jan 23, 2024 - 22:23
Jan 23, 2024 - 22:29
 0  1
चित्रकूट : पुलिस ने लूट के मामले का किया खुलासा

दो आरोपी नकदी, तमंचा व सामग्री के साथ गिरफ्तार, दो फरार

चित्रकूट। पुलिस ने विधवा महिला के घर में हुई लूट के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को नकदी व तमंचा समेत गिरफ्तार किया है। दो व्यक्ति मौके से फायदा उठाकर फरार हो गए।

यह भी पढ़े : गणतंत्र दिवस को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट

मंगलवार को पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पत्रकारों से रूबरू होकर एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीीती 17-18 जनवरी की रात मारकुंडी कस्बा निवासी विधवा ममता गुप्ता पत्नी रमाकांत गुप्ता के घर से अज्ञात लोगों ने मारपीट कर नकदी समेत सामग्री लूट ले गए थे। पुलिस ने थाने में अभियोग पंजीकृत किया था। घटना के अनावरण के लिए एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में एसओजी व थाने की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर भेंड़ा कोलान स्थित गौशाला के पास से कल्लू पठान उर्फ छपरी पुत्र इशाद पठान, मनीष मौर्य पुत्र मुकेश निवासी नई बस्ती मऊरानीपुर झांसी को पकड़ा गया। कल्लू के कब्जे से तमंचा व मनीष के पास से चाकू, 12 हजार 500 रुपए नकदी, लूटे गए चांदी के जेवरात, दुकान की सामग्री बरामद किया है।

यह भी पढ़े : इन शौकिया खगोलविदों ने ब्रह्माण्ड में खोजे राम

एसपी ने बताया कि लूटे गए सामग्री को छिपा दिया था। जिसे लेने के लिए आरोपीगण आए थे। कल्लू के खिलाफ मऊरानीपुर व मारकुंडी में सात मुकदमें, मनीष मौर्य के दो मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एमपी त्रिपाठी, आरक्षी जितेन्द्र, नितेश समाधिया, राघवेन्द्र सिंह, रोशन सिंह, ज्ञानेश मिश्रा, रोहित सिंह, आशीष सिंह, पवन राजपूत व मारकुंडी थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सिपाही सतीश कुमार व शिवलाल रहे।

यह भी पढ़े : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए 38 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0