रामनाम संकीर्तन के साथ तरौंहा में मनाया रामोत्सव

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मुख्यालय के तरौंहा में रामनाम संकीर्तन के साथ हवन पूजन के बाद भव्य जुलूस निकाला गया...

Jan 23, 2024 - 22:35
Jan 23, 2024 - 22:37
 0  1
रामनाम संकीर्तन के साथ तरौंहा में मनाया रामोत्सव

हवन पूजन के बाद निकाला गया भव्य जुलूस
 
चित्रकूट। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मुख्यालय के तरौंहा में रामनाम संकीर्तन के साथ हवन पूजन के बाद भव्य जुलूस निकाला गया। नगर में लोगों ने जगह-जगह प्रभु राम, जानकी व लक्ष्मण की सजीव झांकी की पूजा अर्चना की। चौगलिया, सोनरहटी, ड्योढी टोला, छिपटहरी आदि मोहल्ले में शोभायात्रा निकाली गई। सैकड़ो भक्त भगवा ध्वज लेकर नाचते थिरकते रहे। राष्ट्रीय रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा से अपार हर्ष है। रामोत्सव मनाने के लिए भव्य आयोजन किया गया। हाथीद्व घोड़े व आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। पटाखे दाग कर खुशियां मनाई। उत्सव के दौरान तरौंहावासियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : पुलिस ने लूट के मामले का किया खुलासा

कार्यक्रम में बाद भडारे का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय करवरिया, आयोजक आत्माराम करवरिया, करुणा शंकर द्विवेदी, शिवमंगल शास्त्री, कन्हैयालाल द्विवेदी, महावीर केशरवानी, मुन्नीलाल पांडेय, राजेश भारद्वाज, दीपक भारद्वाज, शुभम करवरिया, जितेन्द्र करवरिया, रज्जू पयासी, इन्द्रदत्त गर्ग, दद्दू महराज आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए 38 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0