शादी के सम्बंध में नया आदेश जारी, 25 लोग ही होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को शादी व अन्य समारोहों के सम्बंध में नया आदेश जारी कर दिया गया है..

लखनऊ,
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को शादी व अन्य समारोहों के सम्बंध में नया आदेश जारी कर दिया गया है। एक समय में सिर्फ 25 लोग ही समारोह में शामिल हो सकेंगे। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी।
यह भी पढ़ें - पन्ना टाइगर रिजर्व की युवा बाघिन मौत से अनाथ हुए उसके चार नन्हें शावक कहां हो गए गुम
प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों के बीच विवाह और अन्य समारोह के लिए नयी गाइडलाइन जारी करने के बाद श्री अवस्थी ने कहा कि समारोह में कोविड गाइडलाइन का पालन कराना आयोजकों की जिम्मेदारी होगी।
यह भी पढ़ें - शराब के शौकीनों को खुशखबरी, अब दिनभर खुलेंगी सभी शराब की दुकाने
आयोजन स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था रहनी चाहिए। संक्रमण न फैले इसके लिए सोशल डिस्टेंस, सेनेटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा कि अब शादी में सिर्फ 25 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। सभी अतिथियों के मॉस्क लगाने के साथ ही बैठने की व्यवस्था दूर-दूर करनी होगी। बता दें कि शादियों में अतिथियों के आने की संख्या 50 थी।
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया को तेज करने का लिया अहम फैसला
हि.स
What's Your Reaction?






