यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम आज

खत्म होगा बोर्ड के 56 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार

 यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम आज
UP Board results

(हि.स.)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर 12 बजे घोषित होंगे। इस बार हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3022607 और इंटर के लिए 2584511 विद्यार्थी पंजीकृत थे।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उप्र विनय कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को यहां बताया कि दोनों परीक्षाओं यानि हाईस्कूल और इंटर के परिणाम एक साथ राजधानी स्थित लोक भवन में शनिवार को दोपहर 12 बजे घोषित किये जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे और पत्रकार वार्ता में भागीदारी करेंगे। 
गौरतलब है कि वर्ष 2020 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट  की परीक्षा में 56,07,118 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 30,22,607 परीक्षार्थी हाईस्कूल के और 25,84,511 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के हैं। इसके लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। 
परीक्षाएं अपने निर्धारित समय से प्रारम्भ होकर खत्म हुई थीं। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कापियों के मूल्यांकन में काफी देरी हुई। इस कारण परीक्षा परिणाम निकलने में विलंब हो रहा है। अब शनिवार को 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों का इंतजार खत्म हो जाएगा। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0