यूपी में मथुरा-झांसी तीसरी रेल लाइन परियोजना (274 किमी) ने पकडी स्पीड
तीसरी रेल लाइन के 73.5 किमी सेक्शन में ट्रेनें दौड़ने लगी हैं। तीसरी लाइन का काम दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रेलवे...
तीसरी रेल लाइन के 73.5 किमी सेक्शन में ट्रेनें दौड़ने लगी हैं। तीसरी लाइन का काम दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रेलवे ने रखा है। झांसी से मथुरा के बीच 274 किलोमीटर में तीसरी रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है। तीसरी लाइन के ट्रैक पर 197 छोटे और 16 बड़े ब्रिज बनाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पुरस्कार पाकर खिले हुनरबाज प्रतिभाओं के चेहरे
मथुरा-झांसी के बीच लगभग 4377 करोड़ रुपए और झांसी-बीना के मध्य 2488 करोड़ रुपये तीसरी लाइन बिछाने में खर्च होंगे। अभी ललितपुर-बिजरौठा रेल खंड 29.5 किमी व बिरला नगर-बानमोर 19 किमी रेल खंड व झांसी-बबीना 25 किमी तीसरी लाइन पर ट्रेनें दौड़ रही हैं।
यह भी पढ़ें - यात्रीगण कृपया ध्यान दें : वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होते हुए चली इंदौर पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम वर्मा ने कहा कि तीसरी लाइन का काम दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। अभी तीसरी लाइन के 73.5 किमी सेक्शन में ट्रेनें दौड़ना शुरू हो चुकी हैं। वहीं चौथी रेल लाइन का काम रेलवे बोर्ड से डीपीआर की मंजूरी मिलने के बाद शुरू होगा।
यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें :वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के रास्ते चली हैदराबाद गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
अभी दो रेल लाइन हैं। एक ट्रैक पर अप लाइन तो दूसरी में डाउन लाइन की ट्रेनें संचालित होती हैं। झांसी मंडल से होकर जाने वाली ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 18 साल में करीब 60 ट्रेनें बढ़ी हैं। इसके साथ ही मालगाड़ियों का भी संचालन बढ़ा है। इसी के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। ग्वालियर से हर दिन 160 ट्रेनें गुजर रही हैं। अभी डबल लाइन होने के कारण झांसी से धौलपुर-मथुरा तक रेल ट्रैक पर ट्रैफिक लोड अधिक है। इस सेक्शन पर 122ः ट्रैफिक लोड है। जबकि झांसी-बीना रेल ट्रैक पर 142ः ट्रैफिक है। सबसे ज्यादा ट्रेनों का ओवर ट्रैफिक झांसी-बीना सेक्शन के बीच है।
यह भी पढ़ें - नॉन इंटर लाकिंग कार्यों के कारण झांसी-ललितपुर पैंसेजर समेत ये चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी