यात्रीगण ध्यान दें :वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के रास्ते चली हैदराबाद गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

लखनऊ, रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन..

Oct 15, 2022 - 07:17
Oct 15, 2022 - 07:41
 0  1
यात्रीगण ध्यान दें :वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के रास्ते चली हैदराबाद गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
फाइल फोटो

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन हैदराबाद डेक्कन स्टेशन से शुक्रवार रात 09:05 बजे की बजाय 16 मिनट की देरी 09:21 बजे से वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी में शाम 6 बजकर 25 मिनट पर पहुंची, उसके बाद कानपुर लखनऊ होते हुए गोरखपुर।

यह भी पढ़ें - महोबा भिंड उरई रेलवे लाइन पर बन सकते हैं यह 3 जंक्शन सहित 16 रेलवे स्टेशन

यह स्पेशल ट्रेन 23 और 30 अक्टूबर को भी चलाई जाएगी।

इसी तरह से वापसी में 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन गोरखपुर स्टेशन से 16 अक्टूबर (रविवार) से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 23 और 30 अक्टूबर को भी चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को त्योहारों के दौरान आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन हैदराबाद डेक्कन स्टेशन से शुक्रवार रात 09:05 बजे की बजाय 16 मिनट की देरी 09:21 बजे से लखनऊ होकर शुरू कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 23 और 30 अक्टूबर को भी चलाई जाएगी।

रेलवे की अन्य खबरों के लिए बने रहिये बुंदेलखंड न्यूज़ (www.bundelkhandnews.com) पर।

यह भी पढ़ें - देवांगना पहाड़ी चित्रकूट एयरपोर्ट से यह 19 सीटर विमान अब भरेंगे उडान, गुरुग्राम की कंपनी को मिला लाइसेंस

यह भी पढ़ें - आईपीएस और महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार का आत्मसमर्पण

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0