नॉन इंटर लाकिंग कार्यों के कारण झांसी-ललितपुर पैंसेजर समेत ये चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी

झांसी-बीना रेलखंड स्थित जीरौन स्टेशन पर तीसरी लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू कराया गया है। इस वजह...

नॉन इंटर लाकिंग कार्यों के कारण झांसी-ललितपुर पैंसेजर समेत ये चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी

झांसी-बीना रेलखंड स्थित जीरौन स्टेशन पर तीसरी लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू कराया गया है। इस वजह से 30 अक्तूबर तक यह रूट आंशिक तौर पर प्रभावित रहेगा। इसके चलते झांसी-ललितपुर पैसेंजर, ललितपुर-बीना पैसेंजर को दो दिन तक निरस्त किया गया है।

यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें :वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के रास्ते चली हैदराबाद गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

रेल अफसरों के मुताबिक उक्त रेल खंड में 27-28 को प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं 29-30 को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इसके लिए बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को डाउन मेन लाइन 90 मिनट के लिए प्रभावित रहेगी जबकि 29 अक्तूबर को अप एवं डाउन लाइन 60 मिनट के लिए ब्लॉक रहेगी। इसके चलते इस रेल खंड पर गाड़ियों का संचालन अधिकतम तीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से किया जाएगा। झांसी-ललितपुर पैसेंजर (01812/ 01811) शनिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें - महोबा भिंड उरई रेलवे लाइन पर बन सकते हैं यह 3 जंक्शन सहित 16 रेलवे स्टेशन

इसी तरह ललितपुर-बीना पैंसेजर (01820/ 01821) भी शनिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी। अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस (19167), आसानसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19436) 30 अक्तूबर को 70 मिनट विलंब से चलेगी। अमृतसर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस (20808) 30 अक्तूबर को करीब 100 मिनट विलंब से चलेगी। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि यह कार्य खत्म होते ही ट्रैक पर सामान्य परिवहन आरंभ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें - देवांगना पहाड़ी चित्रकूट एयरपोर्ट से यह 19 सीटर विमान अब भरेंगे उडान, गुरुग्राम की कंपनी को मिला लाइसेंस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0