महोबा राजनैतिक पार्टियों ने रोड शो में दिखाई ताकत
तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनैतिक पार्टियों भाजपा , काँग्रेस, सपा, बसपा ने भारी भरकम भीड़ के साथ रोड..

- दावे सबके हम नहीं किसी से कम, वोटर की मूक मुश्कान 20 को देखना हमारा दम
तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनैतिक पार्टियों भाजपा, काँग्रेस, सपा, बसपा ने भारी भरकम भीड़ के साथ रोड शो निकाल कर अपनी अपनी जन समर्थन छमताओं को दिखाने की भरपूर कोशिश क्षेत्र में की ।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर विगत दिनों दिन रात एक कर सभी पार्टी प्रत्याशियों ने गांव, कस्बे, शहर की गलियों को नापने में कोई कसर नही छोड़ी, बैनर क्षेत्र रंगीन हो गया, प्रचार बाहनो का शोर, गीत गायन लगातार चला लेकिन अभी भी प्रत्याशी समर्थक, चुनावी चाणक्य मतदाताओं के मन की बात को भांपने में असफल ही नजर आये । देखना ये लाज़िमी है किसकी पुकार में कितना दम निकल कर सामने आता है सभी की भाग्यपेटिका 20 फरवरी को जनसौजन्य से बंध जाएगी ।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड के महोबा पहुँचे ओवैसी ने स्वयं को बताया सबकी लैला
यह भी पढ़ें - पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष विनोद सोनकर के बिगड़े बोल अखिलेश यादव को बताया बलात्कारी
यह भी पढ़ें - 10 मार्च को प्रदेश मे शपथ लेते ही माफिया भाग जाएंगे - स्वतंत्र देव सिंह
What's Your Reaction?






