महोबा सराफा व्यापारियों का प्रशासन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन

विगत माह ज्वेलरी व्यापारी अलंकार ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी के मामले में अभी तक कोई खुलासा न होने से नाराज आज..

Feb 12, 2022 - 07:01
Feb 12, 2022 - 08:00
 0  1
महोबा सराफा व्यापारियों का प्रशासन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन

विगत माह ज्वेलरी व्यापारी अलंकार ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी के मामले में अभी तक कोई खुलासा न होने से नाराज आज महोबा सराफा एसोसिएशन के व्यापारियों ने एकजुट होकर एवं अपनी अपनी दुकानों को बंद करके काली पट्टी बांधकर प्रशासन का विरोध प्रदर्शन किया एवं  दुकान में हुई चोरी का खुलासा ना होने पर चुनाव बहिष्कार की भी बात कही ।

यह भी पढ़ें - 27 साल पुराना हुआ महोबा जिला, राजनैतिक महत्त्वकांक्षा के त्याग से हुआ गठन

गौरतलब है कि महोबा शहर के मुख्य चौराहे आल्हा चौक के पास स्थित अलंकार ज्वेलर्स में विगत 30 जनवरी को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी व्यापारी द्वारा पुलिस को  उपलब्ध करा दी गयी थी लेकिन लगभग 15 दिन बाद भी महोबा पुलिस घटना के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं कर सकी।  

इस मामले में अभी तक चोरी का कोई खुलासा न होने से सर्राफा व्यापारियों में  नाराजगी है इसी वजह से  सराफा जिलाध्यक्ष के साथ  अन्य व्यापारियों ने अपनी दुकानों में ताला लगा दिया और काली पट्टी बांधकर जोरदार प्रदर्शन किया कहा कि पुलिस प्रशासन उक्त चोरी का खुलासा नहीं कर पा रहा है जबकि शहर में कई बार चोरी हो चुकी है इसको लेकर सर्राफा व्यापारियों में खासी नाराजगी देखी गई व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द खुलासे की मांग की और कहा कि यदि खुलासा  नहीं होता है तो पूरा बाजार बंद कर दिया जाएगा एवं व्यापारी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान का बहिष्कार करेंगें ।

यह भी पढ़ें - महोबा में भाजपाइयों ने अनोखे अंदाज में बुलडोजर चुनाव प्रचार यात्रा निकाली

यह भी पढ़ें - महोबा की जिज्ञासा पालीवाल का हुआ बीएएमएस में चयन

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2