महोबा की जिज्ञासा पालीवाल का हुआ बीएएमएस में चयन

कुलपहाड नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल की छात्रा जिज्ञासा पालीवाल का गवर्नमेंट कालेज जामनगर में आयुर्वेद चिकित्सा..

महोबा की जिज्ञासा पालीवाल का हुआ बीएएमएस में चयन
महोबा की जिज्ञासा पालीवाल का हुआ बीएएमएस में चयन..

कुलपहाड नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल की छात्रा जिज्ञासा पालीवाल का गवर्नमेंट कालेज जामनगर में आयुर्वेद चिकित्सा के अध्ययन के लिए बीएएमएस कोर्स के लिए चयन हो गया है। विद्यालय के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल के अनुसार विद्यालय की मेधावी छात्रा रही जिज्ञासा पालीवाल ने नीट परीक्षा में सामान्य वर्ग में 27746 वीं रैंक हासिल की है।

यह भी पढ़ें - ऊदल चौक मज़ार में चल रहे निर्माण को लेकर हिंदू-संगठनों ने दर्ज कराया विरोध

काउंसलिंग के बाद जिज्ञासा का चयन गुजरात के जामनगर के राजकीय कालेज इंस्टीट्यूट ऑफ टीचिंग एंड रिसर्च आयुर्वेदा में बीएएमएस कोर्स में चयन हो गया है। जिज्ञासा के पिता रेवाशंकर व मां सरिता पालीवाल बेटी की सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं।

महोबा की जिज्ञासा पालीवाल का हुआ बीएएमएस में चयन..

हालांकि उनको अफसोस है कि कोरोना के चलते उनकी बेटी नीट परीक्षा की वांछित तैयारी नहीं कर सकी अन्यथा बेटी का चयन एमबीबीएस में हो जाता।  प्रिंसिपल अमित अग्रवाल के अनुसार जिज्ञासा ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं में 95- 95 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय में सर्वाेच्च अंक हासिल किए थे।

यह भी पढ़ें - यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने महोबा के लोगों से की अपील, साथ ही कही ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें - बांदा से झांसी व कानपुर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन ठप

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2