MP Corona Update : अब तक 625 लोगों की हो चुकी है मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट देश में सबसे कम और संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 76 फीसदी से अधिक होने के बावजूद यहां नये मामलों में कमी नहीं आ रही है...

Jul 8, 2020 - 16:55
 0  5
MP Corona Update : अब तक 625 लोगों की हो चुकी है मौत
Corona-Update-Madhya-Pradesh

भोपाल, (हि.स.)

अनलॉक-2 में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते तीन दिनों से राज्य में नये मीरजों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच रहा है। अब यहां अब तीन जिलों में 227 नये मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 15 हजार 854 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 625 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बुधवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा मंगलवार देर रात 1545 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी गई, जिनमें 44 नये पॉजिटिव मिले हैं, जबकि कोरोना से तीन लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। इसके अलावा मुरैना में 115 और ग्वालियर में 65 नये संक्रमित मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ें : मप्र विधानसभा में 20 से शुरू होगा मानसून सत्र, सीट की व्यवस्था में होगा बदलाव

इन 227 नये मामलों के साथ अब राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 15,854 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 4998, भोपाल 3155, उज्जैन 869, मुरैना 833, ग्वालियर 709, नीमच 469, जबलपुर 451, सागर 423, बुरहानपुर 416, खंडवा 358, खरगौन 328, भिण्ड 305, देवास 241, धार 186, रतलाम 190, मंदसौर 143, बड़वानी 150, रायसेन 113, राजगढ़ 106, श्योपुर 92, बैतूल 83, शाजापुर 71, छिंदवाड़ा 67, रीवा 68, टीकमगढ़ 74, छतरपुर 60, विदिशा 67, पन्ना 55, दमोह 53, शिवपुरी 83, अशोकनगर 55, दतिया 47, हरदा 56, सतना 45, होशंगाबाद 44, बालाघाट 42, नरसिंहपुर 34, डिंडौरी 31, अनूपपुर 29, कटनी 27, गुना 25, शहडोल 24, सीहोर 29, झाबुआ 26, सीधी 27, सिंगरौली 21, आगरमालवा 19, सिवनी 17. निवाड़ी 11, उमरिया 11, अलीराजपुर 09 और मंडला 06 मरीज शामिल हैं।

वहीं, इंदौर में हुई तीन मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 625 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 252, भोपाल 113, उज्जैन 71, बुरहानपुर 23, खंडवा 17, जबलपुर 14, खरगौन 15, ग्वालियर 03, धार 08, मंदसौर 09, नीमच 07, सागर 22, देवास 10, रायसेन 05, होशंगाबाद 04, सतना 02, आगरमालवा 02, झाबुआ 01, अशोकनगर 01, शाजापुर 03, दतिया 01, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 02, उमरिया 01, रतलाम 06, बड़वानी 03 मुरैना 05, राजगढ़ 06, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 03, रीवा 01, गुना 02, हरदा 03, कटनी 03, सीधी 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है। हालांकि, राज्य में अब तक 11,768 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 3464 हैं।

यह भी पढ़ें : आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0