बुन्देलखण्ड के लाल राजाबाबू सिंह अब आईजी बीएसएफ बने 

बांदा के रहने वाले मध्य प्रदेश कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी राजाबाबू सिंह अब आईजी बीएसएफ बन गए हैं..

Feb 9, 2021 - 09:08
Feb 9, 2021 - 09:31
 0  8
बुन्देलखण्ड के लाल राजाबाबू सिंह अब आईजी बीएसएफ बने 
राजाबाबू सिंह

बांदा के रहने वाले मध्य प्रदेश कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी राजाबाबू सिंह अब आईजी बीएसएफ बन गए हैं। अबतक वह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल, के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनको प्रतिनियुक्ति पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ भेजा गया है। उनकी नियुक्ति पर जनपदवासियों ने बधाई दी है। उनकी नियुक्ति से जनपद और बुंदेलखंड गौरवन्वित हुआ है।

यह भी पढ़ें - डिफेंस कॉरिडोर- 4 जिलों में 1346 हेक्टेयर भूमि पर काम शुरू 

मध्य प्रदेश कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी राजा बाबू सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल अब प्रतिनियुक्ति पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स पर अपनी सेवाएं देंगे। बांदा जिले के एक छोटे से गांव पचनेही के किसान परिवार में जन्मे श्री सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने पचनेही गांव से ही पूरी की  इसके बाद इंटीग्रेटेड रूलर टैलेंट हंट परीक्षा पास करके 12वीं तक की शिक्षा जीआईसी झांसी से पूरी की।

बी.ए. और एम.ए. दर्शनशास्त्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी किया उसके तुरंत बाद नेट (जे.आर.फ.) परीक्षा उत्तीर्ण की और स्कॉलरशिप लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखी। 

यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा बिना किसी कोचिंग आदि की सहायता से तीसरे प्रयास पर पास करके आईपीएस ज्वाइन किया।

अपना पुलिस प्रशिक्षण राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद पूरी करते ही श्री सिंह को पहली पोस्टिंग एसपी रायपुर के रूप में मिली।  इन्होंने अपनी सेवाएं ए एस पी बालाघाट ए एस पी जबलपुर एडिशनल सिटी एसपी जबलपुर, एसपी कोरबा, रायगढ़, सतना और सहायक महानिरीक्षक, प्रशासन के पद पर भोपाल पुलिस मुख्यालय में अपनी सेवाएं दी।

 इसके बाद एसपी भिंड कमांडेंट प्रथम बटालियन एस ए एफ इंदौर, एसपी छिंदवाड़ा में अपनी सेवाएं दी। पुलिस उपमहानिरीक्षक पदोन्नति लेकर शहडोल रेंज पर अपनी सेवाएं दी और वहीं से भारत सरकार द्वारा आईटीबीपी पर प्रतिनियुक्त पर भेज दिया गया जहां पर पहली पोस्टिंग सेक्टर कमांडर अरुणाचल प्रदेश में मिली जिसमें एक साल तक तैनात रहे।यहां से आइटीबीपी बल मुख्यालय लोधी रोड दिल्ली में अपनी सेवाएं दी।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : यूपी के डिफेन्स कॉरिडोर के लिए इन कंपनियों ने किया 4500 करोड़ का निवेश

आइटीबीपी से प्रतिनियुक्ति वापसी पर पुलिस महा निरीक्षक पद पर आईएसएएफ जबलपुर, आईजी ग्वालियर में अपनी सेवाएं दी।  2 अक्टूबर 2019 को श्री सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पर पदोन्नत किया गया।

सामाजिक कार्य में रूचि

उनका नाम प्रकृति प्रेमी और पर्यावरण पर गहरी दिलचस्पी रखने वालों में जाना जाता है उन्होंने हजारों पेड़ लगाए हैं  पुलिस स्टेशन बेहट पर 108 पीपल के वृक्ष लगाकर रिकॉर्ड बनाया है। वह गीता और गांधी के सिद्धांत पर हमेशा काम करते हैं।  उनका मानना है कि बच्चों को सबसे पहले 700 श्लोक भगवत गीता के सिखाया जाना चाहिए। अभी हाल ही में उन्होंने 7 बिंदुओं पर संत समाज को फोकस करने के लिए आग्रह किया है जैसे पानी, पेड़, पर्यावरण, स्वच्छता, महिलाओं का आत्मसम्मान, भागवत गीता और श्रीमद भगवत जिससे समाज में एक सकारात्मक सोच उत्पन्न होगी और राष्ट्र निर्माण में सहायक होगा।

इसके साथ ही वह देसी गाय के संरक्षण पर भी जोर दे रहे हैं वह हमेशा ही बहुत सारे सामाजिक कार्य बुंदेलखंड में करते रहते हैं। उनकी नियुक्ति पर पूर्व विधायक तिंदवारी दलजीत सिंह, राजेंद्र सिंह एडवोकेट, जयराम सिंह, ललक सिंह पचनेही, अखिलेश सिंह उप निरीक्षक, यस शिवहरे, जितेंद्र सिंह, डा. अंबरीष दुबे आदि ने उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।

यह भी पढ़ें - यूपी में कोरोना काल के बाद अब विद्यालय खोलने का एलान, जानिये यहाँ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 1
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.