यूपी में कोरोना काल के बाद अब विद्यालय खोलने का एलान, जानिये यहाँ

1 मार्च से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल, सीएम योगी के निर्देश के बाद एक्शन में आया है शिक्षा विभाग..

यूपी में कोरोना काल के बाद अब विद्यालय खोलने का एलान, जानिये यहाँ

1 मार्च से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल, सीएम योगी के निर्देश के बाद एक्शन में आया है शिक्षा विभाग। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने राज्य में कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों को 10 फरवरी से खोलने की तैयारी शुरू कर दी है और प्राइमरी स्कूल 1 मार्च से खुलेंगे।

कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले करीब एक साल स्कूलों में बंद चल रही पढ़ाई अब सरकार शुरू करने जा रही है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई फिर शुरू कराने पर विचार करने को कहा है।

यह भी पढ़ें - कानपुर पहुंची मालगाड़ी पर हुई फायरिंग के साक्ष्य फॉरेसिक टीम ने जुटाए

सीएम योगी ने पढ़ाई शुरू करने से पहले अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिए हैं,

इसी क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने और कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को एक मार्च से खोलने का प्रस्ताव भेजा है,अब सीएम योगी को इस पर अंतिम निर्णय लेना है।

यह भी पढ़ें - IIT Kanpur का 'विभ्रम' देश की सीमाओं को करेगा मजबूत, आंतकी ठिकानों की देगा सटीक जानकारी

बता दें कि पिछले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया था कि अब बच्चों को स्कूलों में कक्षा में भेजने के संबंध में विचार किया जाए,

हर जिले में कोविड की स्थिति का आकलन के बाद ही पढ़ाई शुरू कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड गाइडलाइंस के अनुरूप ही स्कूलों में कक्षाएं चलाई जाएं।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि प्रदेश में कोविड-19 का टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए, इसी के साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को सक्रिय रखा जाए, बता दें कि राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पहले से ही संचालित की जा रही हैं

यह भी पढ़ें - बाँदा : 7 राज्यो के क्षेत्रीय किसान मेला में मुख्यमंत्री योगी के आने की संभावना

अनएडेड प्राइवेट प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश के तहत सभी एसोसिएशन से संबद्ध स्कूलों में कोविड 19 को लेकर जारी एसओपी का पालन कराना सुनिश्चित कराया जाएगा।

स्कूल खोलने की तारीख घोषित होते ही स्कूल खोल दिए जाएंगे,एसोसिएशन की ओर निर्णय लिया गया है।सभी स्कूलों में सुबह दस बजे से एक बजे तक क्लास लगेंगी।

इसे लेकर सभी स्कूलों को तैयारियां करने को कहा गया है, बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की ओर से लिखित अनुमति ली जाएगी।

यह भी पढ़ें - बाँदा : 50 साल बाद जब शहीद का बक्सा खुला तो आंख भर आयी

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0