सुनहरे भविष्य की कल्पना के साथ सम्पन्न हुआ किड्जी का दीक्षांत समारोह
,शहर के नरैनी रोड स्थित किड्जी स्कूल में यूकेजी के बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी (दीक्षांत समारोह) पूरे हर्षाेल्लास के...
बांदा शहर के नरैनी रोड स्थित किड्जी स्कूल में यूकेजी के बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी (दीक्षांत समारोह) पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। बच्चों को ग्रेजुएशन गाउन्स में देखकर सभी अभिभावक अविभूत हो गए। चित्रकूटधाम मण्डल के संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/प्रशिक्षु) मृदुल कुलश्रेष्ठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और बच्चों को ‘ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट्स‘ प्रदान किए।
यह भी पढ़ें- मई में होनी थी शादी, इस लडकी ने घर छोड मंगेतर से दो माह पहले कर ली शादी
उन्होंने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन अभिभावकों को भी ‘प्राउड पेरेण्ट्स अवार्ड‘ से सम्मानित किया जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2022-2023 के दौरान सर्वाेच्च स्तर के जिम्मेदार अभिभावकों की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में यूकेजी के बच्चों द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने गणेश वंदना, स्वागत नृत्य, स्कूल लाइफ, ट्रीब्यूट-टू-टीचर्स तथा थैंक्यू गीत के माध्यम से मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। यूकेजी ‘अ‘ की अनिका सिंह, यूकेजी ‘ब‘ की सनाया व अनग मिश्रा, यूकेजी ‘स‘ के अविरल ने हृदय-स्पर्शी भाषण द्वारा सभी अभिभावकों का मन मोह लिया।
‘विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बाँदा’ की प्रधानाचार्या डॉ. संगीता लमगोरा तथा प्राइमरी हेड सुश्री मीरा भदौरिया ने सभी गौरवान्वित अभिभावकों एवं ग्रेजुएटेड बच्चों को उपहार प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती आरती श्रीवास्तव व सुश्री अक्षरा यादव ने किया।
यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से 60 लाख की चोरी, जानिए चोरों ने दोबारा क्या उड़ाया?
कार्यक्रम के अंत में किड्जी हेड श्रीमती अनुपमा सिंह गौतम ने आए हुए सभी अभिभावकों को उनके सहयोग एवं सुझावों के लिए धन्यवाद दिया तथा सभी बच्चों को शुभकामनाऐं देते हुए उनसे विदाई ली।
यह भी पढ़ें- बांदाः दारूबाज बंदर का आतंक, शराबियों की बोतल छीन कर पी जाता है