अगर आप कहीं सफर में जा रहे हैं, तो देख ले कहीं आपकी ट्रेन रद्द तो नहीं है, देखें ये लिस्ट

अगले महीने ट्रेन से जानें का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपको झटका दे सकती है। सितंबर की शुरुआत में ही रेल यात्रियों को परेशानी उठानी..

अगर आप कहीं सफर में जा रहे हैं, तो देख ले कहीं आपकी ट्रेन रद्द तो नहीं है, देखें ये लिस्ट

अगले महीने ट्रेन से जानें का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपको झटका दे सकती है। सितंबर की शुरुआत में ही रेल यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। रेलवे ने छह से लेकर 14 सितंबर तक ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। दरअसल फिरोजपुर मंडल के बरही ब्राह्मण में सेटेलाइट फेट टर्मिनल का कार्य किया जाएगा। इसके चलते सहारनपुर स्टेशन से गुजरने वाली दर्जनभर ट्रेनें साप्ताहिक, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा तीन ट्रेनों को बीच स्टेशनों पर ही रोका जाएगा। 

यह भी पढ़ें - बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद नदियों में बुन्देलखण्ड में जलप्रलय

ये ट्रेने रहेंगी रद

  • 14610(श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-ऋषिकेश) ट्रेन 6 से 13 सितंबर तक रद रहेगी। जबकि 14609 (ऋषिकेश से श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा) 7 से 14 सितंबर तक रद रहेगी।
  • 12469(कानपुर-जम्मूतवी) 7 सितबंर व 9 सितबंर, 12470(जम्मूतवी-कानपुर) 6 सितबंर व 8 सितबंर को रद रहेगी।
  • 04141(प्रयागराज-उधमपुर) 9 व 12 सितबंर, 04142(उधमपुर-प्रयागराज) 10 व 13 सितबंर को रद रहेगी। 
  • 14606(जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेश) 11 सितबंर, 14605(योग नगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी) 12 सितबंर को रद रहेगी। 
  • 12208(जम्मूतवी-काठगोदाम) 11 सितबंर, 12207(काठगोदाम-जम्मूतवी) 13 सितबंर को रद रहेगी। 
  • 12587(गोरखपुर-जम्मूतवी) 12 सितबंर, 15098(जम्मूतवी-गोरखपुर) 13 सितबंर को रद रहेगी। 

ये ट्रेने रहेंगी शार्ट टर्मिनेटेड व शार्ट आरिनेट

  • 12237(वाराणासी जंक्शन-जम्मूतवी) 6 से 12 सितंबर तक पठानकोट तक चलेगी। जबकि 12238(जम्मूतवी-वाराणसी जंक्शन) 7 से 13 सितबंर तक पठानकोट से चलेगी। 
  • 12355(पटना जंक्शन-जम्मूतवी) 6 सितबंर व 10 सितबंर को लुधियाना तक चलेगी। 12356(जम्मूतवी-पटना जंक्शन) 7 व 11 सितबंर को लुधियाना से संचालित होगी।
  • 22431(प्रयागराज-उधमपुर) 6 व 10 सितबंर को अंबाला तक संचालित किया जाएगा। जबकि 22432(उधमपुर-प्रयागराज) 7 व 11 सितबंर को लुधियाना से संचालित होगी।

यह भी पढ़ें - हिंदू देवी देवताओं पर जातिगत टिप्पणी पर छात्रों ने प्रदर्शन किया

यह भी पढ़ें - टिकटॉक से जुड़े लाखों प्रशंसकों को सदमा, सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
1
wow
0