हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद

मोहर्रम की दसवीं को कर्बला के मैदान में शहीद होने वाले हजरत इमाम हुसैन एवं उनके जानिशारों की याद में...

Jul 18, 2024 - 00:19
Jul 18, 2024 - 00:25
 0  1
हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद

अंगारों से खेल मनाया मातम, लंगर के हुए आयोजन

डीएम-एसपी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था रही चौकस

चित्रकूट। मोहर्रम की दसवीं को कर्बला के मैदान में शहीद होने वाले हजरत इमाम हुसैन एवं उनके जानिशारों की याद में मुस्लिमों ने मातम कर या अली या हुसैन के नारे लगाए। इससे मुस्लिम बस्ती गूंजती रही। इसके बाद ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया। इसके पहले अलाव भी खेला गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे।

यह भी पढ़े : मायन विसर्जन करने गईं ननद-भाभी यमुना में डूबी, लापता

शहीदाने कर्बला की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम के दसवीं को शहर के नत्थू शाह, हुसैनी, बरारी इमामबाड़ा व तरौंहा स्थित इमाम बाड़े से मातमी धुन के बीच ताजिए निकाले गए। जिनको सुपुर्दे खाक  कर दिया गया। इसके पहले इमामबाड़ों में रात को मुस्लिमों ने अलाव खेला। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई स्थानों पर पुलिस फोर्स लगी रही। इस मौके पर मो. लतीफ उर्फ शहजादे, मो. रईस, गुड्डू काजी आदि मौजूद रहे। डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम सौरभ यादव, सीओ राजकमल सहित कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जायजा लिया।

इसी प्रकार जिले के बरगढ़ कस्बे में भी मोहर्रम का त्यौहार मनाया गया। जिसमेें अकीदतमंदों ने परंपरा के अनुसार कर्बला के शहीदों के याद में मातमी धुनों के बीच इमामबाड़ों से ताजिया निकाल कर सुपुर्दे खाक कर दिया। इस मौके पर मोहम्मद इकबाल निसार, नजरे आलम, चुन्ना खान, राजू इदरीश, पप्पू खान, इदरीश खान आदि मौजूद रहे। वहीं जिले के राजापुर, मऊ, पहाड़ी, साईंपुर, मानिकपुर, सीतापुर आदि कस्बों में भी मोहर्रम का त्यौहार मनाया गया।

यह भी पढ़े : डीसीएफ की वार्षिक समीक्षा बैठक में बनाई गई अग्रिम रूपरेखा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0