सड़क दुर्घटना में बबेरू कोतवाली प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

सभी गंभीर रूप से घायल हो गए और कोतवाली की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वही इनोवा गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी। लेकिन इनोवा गाड़ी में सवार घायल होने से बच गए।

सड़क दुर्घटना में बबेरू कोतवाली प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
फाइल फोटो

बांदा बबेरु कोतवाली प्रभारी हमराही पुलिस बल के साथ रात को गस्त कर रहे थे। बबेरु कमासिन मार्ग पर पराईया दायी के पास कमासिन की ओर से आ रही इनोवा गाड़ी ने कोतवाली पुलिस की गाड़ी में जबरजस्त टक्कर मार दी जिससे गाड़ी के पास कोतवाली प्रभारी समेत हमराही कांस्टेबिल खड़े होकर सड़क किनारे दो ग्रामीणों से पूंछतांछ कर रहे।

गाड़ी के चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उपचार किया और हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें - झांसी महोबा के बाद बुंदेलखंड के बांदा में भी कोराना की इंट्री

बबेरु के कमासिन मुख्य मार्ग पर स्थिति पराईया के पास कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार पांडेय व एस एस आई रामदिनेश तिवारी व हमराही कांस्टेविल आनंद त्रिपाठी, अभिषेक महंत, शिवगणेश के साथ कोतवाली की गाड़ी में सवार होकर मध्य रात्रि के बाद करीब 12 बजकर 30 मिनट पर बबेरु कमासिन मुख्य मार्ग पर पराईया दायी गस्त करते हुए पहुचे और गाड़ी खड़ी करके सड़क किनारे खड़े होकर हरिओम तिवारी पुत्र चेतन स्वरूप निवासी बबेरु 30 वर्ष व दादूराम गांधी निवासी उमरहनी 22 वर्ष से किसी मामले को लेकर पूंछतांछ कर रहे थे।

तभी कमासिन की ओर से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा गाड़ी ने कोतवाली पुलिस की गाड़ी में जबरजस्त टक्कर मारा। कोतवाली प्रभारी व एस एस आई सहित कांस्टेविल व दोनों व्यक्ति गाड़ी के चपेट में आ गए।

सभी गंभीर रूप से घायल हो गए और कोतवाली की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वही इनोवा गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी। लेकिन इनोवा गाड़ी में सवार घायल होने से बच गए।  कोतवाली पुलिस को सूचना हुई तो हड़कम्प मच गया। कोतवाली पुलिस आनन फ़ानन  में घटना स्थल पहुचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें - 17 माह 10 दिन की लंबी पारी खेल कर आईजी के सत्यनारायण चित्रकूट रेंज हुए आउट, ये होंगे नए आईजी

यह भी पढ़ें - बीजेपी के चरखारी विधायक ने दिया विवादित बयान, ओवैसी को कहा-दाढ़ी वाला बकरा

डॉक्टरों ने उपचार किया। लेकिन हालत गंभीर होने पर कोतवाली प्रभारी कृष्णकुमार पांडेय व एस एस आई राम दिनेश तिवारी एवं हमराही कांस्टेविल आनंद त्रिपाठी, अभिषेक महंत, शिवगणेश सहित दादूराम, हरिओम तिवारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0