गंगा एक्सप्रेसवे, उत्तर प्रदेश का होगा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, निर्माण कार्य ने गति पकड़ी

गंगा एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश के 12 से अधिक जिलों को जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। गंगा एक्सप्रेसवे कॉरिडोर का..

Apr 12, 2022 - 04:04
Apr 12, 2022 - 04:13
 0  5
गंगा एक्सप्रेसवे, उत्तर प्रदेश का होगा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, निर्माण कार्य ने गति पकड़ी
गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा..

गंगा एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश के 12 से अधिक जिलों को जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। गंगा एक्सप्रेसवे कॉरिडोर का अत्यधिक महत्व है क्योंकि यह पूर्वी यूपी को राज्य के पश्चिमी हिस्से से जोड़ने वाला एक प्रमुख कॉरिडोर होगा। राज्य के पूर्वी और पश्चिमी नोड्स को जोड़ने से पूरे कॉरिडोर का ढांचागत और आर्थिक विकास हो सकेगा।गंगा एक्सप्रेसवे का उद्देश्य गंगा नदी के किनारे ग्रामीण क्षेत्रों को अंतिम मील तक कनेक्टिविटी प्रदान करना है।  

यह भी पढ़ें - भीषण गर्मी से जल्द राहत की उम्मीद, इन जिलों में धूल भरी आंधी के साथ होगी बारिश

प्रदेश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई अब और भी बढ़ाने वाली है।देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक तथा उत्तर प्रदेश की अति प्रतीक्षित परियोजना प्रवेश नियंत्रित मार्ग गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर कार्य ने गति पकड़ ली है। बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश (यूपी) राज्य में एक महत्वाकांक्षी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना है।

गंगा एक्सप्रेसवे का पहला चरण मेरठ जिले के बिजौली गांव को प्रयागराज जिले के जुदापुर दांडू गांव से जोड़ेगा।इस मार्ग को छह लेन का बनाया जाएगा तथा इस प्रकार से बनाया जाएगा की इसे आवश्यकता पड़ने पर 8 लेन तक बढ़ाया जा सके। परियोजना के पहले चरण की कुल लंबाई 594 किमी है।गंगा एक्सप्रेसवे मार्ग पहले चरण के अंतर्गत जिन जिलों से होकर क गुजरेगा। उनके नाम हैं- मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर,अमरोहा,संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई,उन्नाव,रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज शामिल है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट एयरपोर्ट, 90 फीसदी काम पूरा, जल्द होगा शुरू, लीजिये पूरी जानकारी

गंगा एक्सप्रेसवे की परिकल्पना वर्ष 2007 में की गई थी। हालाँकि, इस परियोजना ने वर्ष 2019 में काम आरंभ किया। गंगा एक्सप्रेसवे के चरण 1 के निर्माण को 12 अलग-अलग पैकेजों में विभाजित किया गया है। गंगा एक्सप्रेसवे कॉरिडोर के पहले चरण की कुल निर्माण लागत 37,350 करोड़ रुपये है। इसमें 9500 करोड़ रुपये से अधिक की भूमि अधिग्रहण लागत भी सम्मिलित है। गंगा एक्सप्रेसवे की विशेषताएं और लाभ की जानकारी हेतु बता दें कि संपूर्ण गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के डीबीएफओटी मॉडल पर विकसित किया जा रहा है।

गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा..

डीबीएफओटी‌ अर्थात मॉडल विकास, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण है, जो आधारभूत संरचना परियोजना के विकास के लिए विश्व भर में अपनाया गया एक बहुत ही प्रभावी मॉडल है।गंगा एक्सप्रेसवे में मेरठ और प्रयागराज में मुख्य टोल प्लाजा होंगे। मुख्य टोल प्लाजा के अतिरिक्त 12 और रैंप टोल प्लाजा होंगे। एवं गंगा एक्सप्रेसवे को हवाई संपर्क प्रदान करने के लिए शाहजहांपुर के पास 3.5 किमी लंबी एक हवाई पट्टी भी बनाई जानी है जहां से आपात स्थिति में वायुसेना के विमान उड़ान भर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - अयोध्या से वन गमन को निकले श्रीराम के पग जहां-जहां पड़े थे, वहां बनेगा राम वन गमन पथ

गंगा एक्सप्रेसवे पर लोगों की सुविधाओं के लिए इस एक्सप्रेसवे पर नौ जनसुविधा केंद्र, सात रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, 126 लघु सेतु और 381 अंडरपास बनाया जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश और निकासी के लिए 17 स्थानों पर इंटरचेंज सुविधा भी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त परियोजना के आस-पास के गांवों के निवासियों की सुविधा के लिए सर्विस रोड भी बनाया जाएगा।मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का दायित्व अडानी समूह और आईआरबी को दिया गया है।

गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा..

उप्र एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने पूरे प्रोजेक्ट को 12 पैकेज और चार ग्रुप में बांटा है।। वर्तमान परिस्थिति की जानकारी के अनुसार गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए आधिकारिक रूप से 93 प्रतिशत से अधिक भूमि 4 अप्रैल तक अधिग्रहित की जा चुकी है। उन्नाव साइड में बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी की टेस्टिंग चल रही है। संभावित एलाइनमेन्ट तैयार हो गया है। गंगा एक्सप्रेसवे को कानपुर से भी जोड़ा जाना है जो कि सोनिक जंक्शन के साथ ही बदरका और आजाद मोड़ पर संभावित है। इससे रायबरेली, लखनऊ हाईवे, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे को जोड़ने का मार्ग मिल सके।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की 264 किलोमीटर रोड तैयार, सड़क पर लगने लगी लाइटें

विशेषज्ञों का मानना है कि गंगा एक्सप्रेस-वे से विभिन्न औद्योगिक इकाइयों और यूपी के किसानों द्वारा किए गए उत्‍पादन को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने के लिए एक कॉरिडोर का भी विकास होगा। यह खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, भंडार गृह, मंडी और दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना की मार्ग प्रशस्त करेगा। शाहजहाँपुर के जलालाबाद पर सेना का नया बेस बनेगा, जहां से आपात स्थिति में नेपाल व चीन की सीमा तक पहुंचना सरल हो जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तरह गंगा एक्सप्रेस वे की इस हवाई पट्टी पर भी विमान उतारे जा सकेंगे। 

इस एक्सप्रेसवे पर यातायात की गति 120 किलोमीटर प्रतिघंटा जिसके अनुसार इसे डिजाइन किया गया है। अर्थात 120 की गति से इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ीयाँ दौड़ सकेंगी।यही नहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को भी गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से बढ़ाते हुए वाराणसी तक जोड़ने के लिए प्रस्ताव और डीपीआर बनाने के निर्देश अफसरों को दिए गए हैं एवं यह कार्य गंगा एक्सप्रेसवे के द्वितीय चरण में होगा।गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ और प्रयागराज के बीच की दूरी को कम करेगा। इसके माध्यम से 11 घंटे से अधिक की यात्रा 8 घंटे में पूरा किया जाएगा। एक बार पूरी तरह से बन जाने के पश्चात, गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बन जाएगा, जो राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ता है।

कैसी लगी हमारी ये रिपोर्ट कमेंट करके ज़रूर बताएं, साथ ही रिपोर्ट को लाइक और शेयर भी कीजिये।

इस तरह की उत्तर प्रदेश के विकासशील हर अपडेट के लिए चैनल bundelkhandnews.com को सब्सक्राइब भी कर लीजिये

यह भी पढ़ें - महोबा से कानपुर का ट्रेन से सीधा जुडाव होने से बुंदेलखंड विकास को लगेंगे पंख

What's Your Reaction?

Like Like 4
Dislike Dislike 0
Love Love 3
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 4
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.