बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की 264 किलोमीटर रोड तैयार, सड़क पर लगने लगी लाइटें
विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का बड़ा उपहार दे चुकी है। अब बारी बुंदेलखंड एक्ससप्रेसवे की है..
विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का बड़ा उपहार दे चुकी है। अब बारी बुंदेलखंड एक्ससप्रेसवे की है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की पिछले माह की 73 वीं बोर्ड बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अवनीश कुमार अवस्थी ने परियोजना की प्रगति रिपोर्ट साझा कर बताया था कि एक्सप्रेसवे पर 90 प्रतिशत काम हो चुका है।
यह भी पढ़ें - अब बारी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की, 264 किलोमीटर सड़क पूरी बनकर तैयार
इधर चित्रकूट से बांदा के बीच निर्माण कार्य में तेजी आ गई है चित्रकूट से बांदा तक सड़क तैयार होने से इनमें लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है। जिससे आशा है कि कुछ ही महीनों में एक्सप्रेसवे तैयार हो जाएगा। जिसमें गाड़ियां खर्राटे भरने लगेंगी।
बोर्ड बैठक मे बताया गया था कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण तेज गति से चल रहा है। रिकार्ड समय में अब तक कुल 264 किलोमीटर लंबाई में बिटुमिन स्तर (डीबीएम) का काम पूरा किया जा चुका है, यानी कि इतनी सड़क पूरी बनकर तैयार हो चुकी है। वर्तमान में 90 प्रतिशत से अधिक भौतिक निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट एयरपोर्ट का 1,475 मीटर लंबा और 23 मीटर चौड़ा रनवे बनकर तैयार
यह भी पढ़ें - महोबा से कानपुर का ट्रेन से सीधा जुडाव होने से बुंदेलखंड विकास को लगेंगे पंख
Construction work of #BundelkhandExpressway is in full swing. More than 91% work has been completed...#ConnectingDreams
— UPEIDA (@upeidaofficial) April 5, 2022
.
.@CMOfficeUP @UPGovt @AwasthiAwanishK @ChitrakootDm @DistrictEtawah pic.twitter.com/MZHPLDFxfM