यात्रीगण ध्यान दें : हमसफर एक्सप्रेस सहित लखनऊ होकर अप-डाउन में चलेंगी चार ट्रेनें

रेलवे लखनऊ होकर अप-डाउन में 19669/19670 उदयपुर-पाटलिपुत्र-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस और 15903/15904 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस..

यात्रीगण ध्यान दें : हमसफर एक्सप्रेस सहित लखनऊ होकर अप-डाउन में चलेंगी चार ट्रेनें
फाइल फोटो

रेलवे लखनऊ होकर अप-डाउन में 19669/19670 उदयपुर-पाटलिपुत्र-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस और 15903/15904 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का संचालन 20 जुलाई से अलग-अलग तारीखों में फिर से शुरू करने जा रहा है। इससे उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर 19669 उदयपुर-पाटलिपुत्र हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 20 जुलाई से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बाद अब सात एक्सप्रेस वे बनने वाले हैं, जानिये इनके बारे में

यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को उदयपुर सिटी से अपराह्न 12:45 बजे रवाना होकर लखनऊ से दूसरे दिन सुबह 09:20 बजे होते हुए 1564 किलोमीटर की दूरी तय करके गुरुवार को 20 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ होकर 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 22 जुलाई से किया।

यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से रात 12:15 बजे रवाना होकर लखनऊ से दोपहर 12:10 बजे होते शनिवार को 07:35 बजे 1564 किलोमीटर की दूरी तय तय करके उदयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन अप-डाउन दोनों तरफ में मावली, चंदेरिया, बून्दी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें - किसी के भी हस्ताक्षर में गणपति का चित्र बनाने के विशेषज्ञ हैं रोहित

इसी तरह से लखनऊ होकर 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 22 जुलाई से फिर से चलाई जाएगी। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को सुबह 08:05 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से रात 02:35 बजे होते हुए तीसरे दिन 2,642 किलोमीटर की दूरी तय करके दोपहर 01:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

वापसी में 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ होकर 24 जुलाई से किया जाएगा। यह ट्रेन चंडीगढ़ स्टेशन से प्रत्येक रविवार और बुधवार को रात्रि 11:20 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से पूर्वाह्न 11:15 बजे होते हुए चौथे दिन 2,642 किलोमीटर की दूरी तय करके सुबह 07:55 बजे डिब्रूगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - बांदा : बिन ब्याही मां बनी नाबालिग ने कहा अब बच्चे को लेकर फूफा के पास जाऊंगी, कौन है कथित फूफा जानिए

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2