बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बाद अब सात एक्सप्रेस वे बनने वाले हैं, जानिये इनके बारे में
बुंदेलखड़ में शनिवार को 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी ने कर दिया है..

बुंदेलखड़ में शनिवार को 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी ने कर दिया है। 13 एक्सप्रेस वे के साथ उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे वाला राज्य बनने जा रहा है। यूपी में फिलहाल 6 एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हैं और जनता के लिए खुले हुए हैं। वहीं सात एक्सप्रेस वे पर तेजी से काम चल रहा है। यूपी में जो एक्सप्रेस वे शुरू हो चुके हैं उनमें यमुना एक्सप्रेस वे है जो 165 किलोमीटर लंबा है। यमुना एक्सप्रेस वे नोएडा को आगरा से जोड़ता है।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में सफर करने वालों की सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम, तैनात हुए सेना व पुलिस के जवान
इसके अलावा नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाला 25 किलोमीटर लंबा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे चालू है। आगरा को लखनऊ से जोड़ने वाला 302 किलोमीटर लंबा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बनकर चालू है। 96 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे दिल्ली को मेरठ से जोड़ता है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 341 किलोमीटर लंबा है जो सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अमेठी और अयोध्या के अलावा आजमगढ़, मऊ और आजमगढ़ को दिल्ली और लखनऊ से जोड़ता है। वहीं आज से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भी चालू हो गया है। इस तरह कुल 1225 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे बनकर तैयार है और जनता के लिए चालू है।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में सफर करने वालों को बुंदेली वीरों के होंगे दर्शन, बुंदेली कला संस्कृति भी दिखाई देगी
- ये हैं 7 एक्सप्रेस वे
आने वाले दिनों में जो एक्सप्रेस वे बनने वाले हैं उनमें 91 किलोमीटर लंबा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, 594 किलोमीटर वाला गंगा एक्सप्रेस वे, 63 किलोमीटर लंबा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे, 380 किलोमीटर लंबा गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेस वे, 519 किलोमीटर लंबा गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेस वे, 210 किलोमीटर लंबा दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस वे, 117 किलोमीटर लंबा गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे बनने वाला है। इस तरह 1974 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे बनने वाला है।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तोकमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइटbundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - सिटी डवलपमेंट प्लान में चित्रकूट व झांसी भी शामिल, विश्व पटल में मिलेगी बेहतर पहचान
तय समय से 08 माह पूर्व बने इस एक्सप्रेसवे से प्रदेश सरकार ने ₹1,132 करोड़ की बचत की है।#VikasKaExpressway — UPEIDA (@upeidaofficial) July 16, 2022
चित्रकूट से दिल्ली तक का सफर तय करने में पहले 9 से 10 घंटे का समय लगता था । #बुंदेलखंड_एक्सप्रेसवे के बनने के बाद अब वाहनों को दिल्ली तक पहुंचने में 6 से 7 घंटे का समय लगेगा...#VikasKaExpressway @CMOfficeUP @UPGovt @AwasthiAwanishK pic.twitter.com/pFyapl8upq — UPEIDA (@upeidaofficial) July 16, 2022
#बुंदेलखंड_एक्सप्रेसवे प्रदेश में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर को भी सफल बनाने में मदद करने वाला है। योगी सरकार ने बांदा और जालौन में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण शुरू किया है...#VikasKaExpressway @CMOfficeUP @UPGovt @AwasthiAwanishK pic.twitter.com/UT2kkDdAaD — UPEIDA (@upeidaofficial) July 16, 2022
What's Your Reaction?






