पन्ना की हीरा खदानों से जेम्स क्वालिटी के पांच हीरे निकले

पन्ना,मध्यप्रदेश का पन्ना जिला दुनियाभर में अपने बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। बुधवार को पन्ना जिले की अलग-अलग हीरा खदानों से...

Sep 29, 2022 - 02:52
Sep 29, 2022 - 03:11
 0  4
पन्ना की हीरा खदानों से जेम्स क्वालिटी के पांच हीरे निकले
फाइल फोटो

पन्ना,मध्यप्रदेश का पन्ना जिला दुनियाभर में अपने बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। बुधवार को पन्ना जिले की अलग-अलग हीरा खदानों से जेम्स क्वालिटी के पांच हीरे निकले हैं। हीरों की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। इन हीरो का वजन 18 कैरेट 82 सेंट बताया जा रहा है

 सभी हीरों को अगले माह 18 तारीख से होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। फिलहाल ये हीरा कार्यालय में जमा कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें -झांसी मंडल की इन 14 ट्रेनों का टाइम एक अक्तूबर से बदल जायेगा

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि पहला हीरा कल्लू सोनकर 6.81 कैरेट पटी ,दूसरा हीरा राजाबाई रैकवार 1.77 कैरेट पटी, तीसरा हीरा राजेश जैन 2.28 कैरेट पटी, चौथा हीरा प्रकाश मजुमदार 3.64 कैरेट जरुआपुर और पांचवा हीरा राहुल अग्रवाल को 4.32 कैरेट पटी खदान क्षेत्र से जमा किया गया।

यह भी पढ़ें - मातृशक्ति,दुर्गावाहिनी की महिलाएं शौर्य यात्रा में तलवारे लेकर निकली

इस तरह 4 हीरे कृष्णा कल्याणपुर पट्टी और एक हीरा जरुआपुर की निजी जमीन से प्राप्त हुआ है। यह सभी हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं जिनकी मार्केट में अच्छी खासी कीमत होती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0