मजदूर की किस्मत चमक गई, खुदाई में मिले इतने हीरे 

पन्ना जिले के किटहा ग्राम के मजदूर किसान भगवानदास कुशवाहा की किस्मत उस समय चमक गई जब उसे बीते शनिवार को खुदाई में..

Feb 23, 2021 - 08:22
Feb 23, 2021 - 09:39
 0  2
मजदूर की किस्मत चमक गई, खुदाई में मिले इतने हीरे 

पन्ना जिले के किटहा ग्राम के मजदूर किसान भगवानदास कुशवाहा की किस्मत उस समय चमक गई जब उसे बीते शनिवार को खुदाई में दो हीरे मिल गए। इन हीरों का अलग-अलग वजन जिसमें जैम क्वालिटी का हीरा 7.94 कैरेट व मध्यम क्वालिटी का हीरा 1.93 कैरेट का है। दोनों हीरों की अनुमानित कीमत 40 से 50 लाख रूपए के मध्य बताई जा रही है।

उक्त पट्टाधारी किसान मजदूर ने सोमवार की हीरा कार्यालय जाकर उक्त दोनों हीरे जमा कराए हैं। श्री कुशवाहा ने बताया कि 10 से 15 फिट खुदाई के बाद हीरे का चाल मिला जिसे निकालकर धुलाई व बिनाई करवाई गई, जिसके बाद उक्त हीरे प्राप्त हुए हैं। जिनको पन्ना स्थित नवीन कलेक्टेट भवन हीरा कार्यालय में जाकर जमा कराया गया है।

हीरा कार्यालय पन्ना के पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि जमा हुए दोनों हीरों का वजन क्रमशः 7.94 व 1.93 कैरेट है। जिनमें से एक बडा हीरा जैम क्वालिटी का है व दूसरा हीरा मध्यम क्वालिटी का है। हीरे की कीमत पूछे जाने पर हीरा पारखी ने कहा कि इसकी अनुमानित कीमत अभी नहीं बताई जा सकती।उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में होने वाली नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा। नीलामी में हीरा बिकने पर 12.5 प्रतिशत रॉयल्टी और आयकर काटने के बाद शेष राशि हीरा मालिक को प्रदान की जायेगी। श्री सिंह ने बताया कि मजदूर किसान के द्वारा विधिवत दो सौ रूपए का चालान जमा कर 10 बाई 10 मीटर की खदान खोदने का पट्टा लिया गया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0