किसानो ने कहा बिना तौले ही गेहूं खरीद रहे खरीद केन्द्र
पन्ना,
जिले के देवेन्द्रनगर तहसील अंतर्गत संचालित खरीदी केन्द्व बिरवाही में भारी अनिमित्तायें की जा रही है। तथा समिति प्रबंधक द्वारा किसानो का गेंहू तौला नही जा रहा है। किसान राजेन्द्व प्रसाद मिश्रा ने तहसीलदार को दिये आवेदन में बताया की मेरा गेंहू तीन दिन से रखा हूआ है लेकिन उसको तोला नही जा रहा है।
समिति संचालक जिन लोगो से कमीशन के रूप में पैसा लेता है। उनका गेंहू तौल देता है तथा जो लोग कमीशन नही देते उन्हे तरह तरह से परेशान किया जाता है। केन्द्र प्रभारी की शिकायत करने पर भी वरिष्ट अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही क जा रही है।स्थानीय किसानों ने जिलाकलेक्टर से कार्यवाही करने की मांग की है।