झांसी मंडल की इन 14 ट्रेनों का टाइम एक अक्तूबर से बदल जायेगा

झांसी मंडल से चलने वालीं 14 ट्रेनों का समय एक अक्तूबर से बदल ..

झांसी मंडल की इन 14 ट्रेनों का टाइम एक अक्तूबर से बदल जायेगा
फाइल फोटो

झांसी मंडल से चलने वालीं 14 ट्रेनों का समय एक अक्तूबर से बदल जाएगा। रेलवे नई समय सारिणी लागू करने जा रहा है। इसके तहत इंटरसिटी और बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन होगा। इसके लिए रेलवे अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें - उप्र के लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा, आठ की मौत, 25 घायल

रेलवे नई ट्रेनों के संचालन के साथ यातायात को व्यवस्थित करने के लिए ट्रेनों की समय सारिणी हर साल बदलता है। कोरोना काल में ट्रेनों का संचालन बंद होने के चलते ट्रेनों के समय में बदलाव नहीं किया गया था। अब रेलवे ने एक अक्तूबर से ट्रेनों का समय बदलने की तैयारी की है। नई व्यवस्था के तहत झांसी मंडल की 14 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जाएगा। साथ ही कुछ ट्रेनों की गति सीमा भी 10 मिनट से ज्यादा बढ़ाई गई है। इसके साथ ही 14111/14112 वीरांगना लक्ष्मीबाई-प्रयागराज एक्सप्रेस का नंबर अब 11801/11802 होगा। 

  • इन ट्रेनों का समय बदल जायेगा

ट्रेन नंबर 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस झांसी से पांच मिनट पहले सुबह 6.10 बजे, 04119 खजुराहो-टीकमगढ़ एक्सप्रेस खजुराहो से 30 मिनट पहले सुबह 5.30 बजे, 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से 10 मिनट बाद सुबह 4.10 बजे, 01811 ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई मेमू ललितपुर से पांच मिनट बाद शाम 6 बजे, 01820 ललितपुर-बीना मेमू 10 मिनट पहले सुबह 10.15 बजे, 01822 खजुराहो-महोबा एक्सप्रेस खजुराहो से 75 मिनट पहले शाम चार बजे, महोबा से 95 मिनट बाद शाम 5.25 बजे, 01821 महोबा-खजुराहो एक्सप्रेस महोबा से 85 मिनट पहले शाम 7.05 बजे, खजुराहो से 95 मिनट पहले रात 8.25 बजे, 01887 ग्वालियर-इटावा एक्सप्रेस ग्वालियर से पांच मिनट पहले शाम छह बजे रवाना होगी। वहीं 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल ग्वालियर स्टेशन पर 100 मिनट पहले शाम 6.55 बजे, 01819 बीना-ललितपुर मेमू ललितपुर स्टेशन पर शाम 5.55 बजे, 04120 टीकमगढ़-खजुराहो एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर दोपहर 1.35 बजे पहुंचेगी। वहीं 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई-इटावा एक्सप्रेस अब इटावा से वीरांगना लक्ष्मीबाई की दूरी 305 मिनट में तय करती थी, मगर अब यह ट्रेन 275 मिनट में दूरी तय करेगी। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक अक्तूबर से मंडल की ट्रेनों का समय बदला जा रहा है। इसके अनुसार ही यात्री यात्रा करें।

यह भी पढ़ें -मातृशक्ति,दुर्गावाहिनी की महिलाएं शौर्य यात्रा में तलवारे लेकर निकली

यह भी पढ़ें - इस स्टेशन से होकर चलेंगी छह पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1