डीएम ने स्टाम्प वाद प्रकरण का किया निरीक्षण

डीएम अभिषेक आनन्द ने गुरुवार को तहसील कर्वी के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोह व सेमरिया जगन्नाथवासी के मौजा बाबूपुर...

Apr 5, 2024 - 02:08
Apr 5, 2024 - 02:10
 0  5
डीएम ने स्टाम्प वाद प्रकरण का किया निरीक्षण

चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनन्द ने गुरुवार को तहसील कर्वी के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोह व सेमरिया जगन्नाथवासी के मौजा बाबूपुर चकला में स्टांप वाद से संबंधित प्रकरणों का स्थलीय निरीक्षण किया। सब रजिस्ट्रार कर्वी को निर्देश दिए कि सत्यापन कराएं। अगर इन विलेखों में स्टांप कमी पाई जाए तो उस पर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान सदर एसडीएम सौरभ यादव, सब रजिस्ट्रार कर्वी राजेश सिंह, खोह लेखपाल लाल बहादुर सिंह, सेमरिया जगन्नाथवासी लेखपाल राजेश कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : 136 वाहनों को किया सीज, 5 लाख 41 हजार का जुर्माना

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0