डीजे ने सार्वजनिक शौचालय का किया लोकार्पण
जनपद न्यायालय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत निर्मित सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण जनपद न्यायाधीश...

चित्रकूट। जनपद न्यायालय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत निर्मित सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने शुक्रवार को किया। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले वादकारियों को अब सार्वजनिक शौचालय की कमी नहीं महसूस होगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने बताया कि लगभग 16 लाख की लागत से इस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिसमें महिलाओं और पुरूषों के लिए तीन-तीन शौचालय हैं।
यह भी पढ़े : नियमित दिनचर्या में खेल को दें प्राथमिकता : अविनाश चंद्र द्विवेदी
इस मौके पर अपर जिला जज रवीन्द्र कुमार, दीप नारायण तिवारी, विनीत नारायण पांडेय, संजय कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज फर्रुख इनाम सिद्दीकी, सीजेएम सूर्यकांतधर दुबे, नगर पालिका के सहायक अभियंता संतोष सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल जताया विरोध
What's Your Reaction?






